इस साल इन अमीरों पर लक्ष्मी हुईं मेहरबान, टॉप 5 से अडानी-अंबानी का नाम गायब | top 5 businessman rich in diwali not ambani or adani damani bajaj sunil mittal tops list – Money9live
HomeBusinesstop 5 businessman rich in diwali not ambani or adani damani bajaj sunil mittal tops list
इस साल इन अमीरों पर लक्ष्मी हुईं मेहरबान, टॉप 5 से अडानी-अंबानी का नाम गायब
देश में किन दिग्गजों की संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल आया? इस लिस्ट में मुकेश अंबानी या गौतम अडानी का नाम शामिल नहीं है. चलिए जानते हैं ऐसे टॉप 5 अमीरों के बारे में जिनकी कमाई सबसे ज्यादा बढ़ी है.
किसने सबसे ज्यादा कमाया?पिछले साल शेयर बाजार ने कई मौकों पर बिजनेस करने वालों को तगड़ी कमाई का अवसर दिया तो कुछ जगहों पर गिरावट का दौर भी देखने को मिला. इस दौरान कई दिग्गजों की नेट वर्थ बढ़ी है, लेकिन किन दिग्गजों ने पिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली सबसे ज्यादा कमाई की उनके बारे में बताते हैं. यहां हमने 2024 टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की नेट वर्थ का एनालिसिस किया है.
1 / 6
सुनील मित्तलअगर आपको लग रहा था इस लिस्ट में टॉप पर अडानी या अंबानी है तो आप गलत हैं. सही जवाब टेलीकॉल सेक्टर के दिग्गज सुनील मित्तल हैं. जिनकी पिछले साल 16.8 अरब डॉलर की नेट वर्थ थी और भारत में रैंक 11वीं रैंक. इस बार इनकी रैंक 7वीं है और नेट वर्थ 30.7 अरब डॉलर हो गई है. इनकी संपत्ति में 82.7% की बढ़ोतरी हुई है.
2 / 6
सावित्री जिंदलओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में शामिल हैं. भारत के अमीर लोगों की लिस्ट में इनकी रैंक तीसरी है लेकिन पिछले एक साल में कमाई करने के मामले में ये दूसरे नंबर पर है. इनकी नेट वर्थ 24 अरब डॉलर थी जो इल साल बढ़कर 43.7 अरब डॉलर हो गई है यानी 82% की बढ़ोतरी.
3 / 6
दिलिप सांघवीसन फार्मा के एमडी दिलिप सांघवी की नेट वर्थ बताती है कि इनकी कमाई में भी जोरदार उछाल आया है. पिछले साल इनकी नेट वर्थ 19 अरब डॉलर थी जो इस साल बढ़कर 32.4 अरब डॉलर हो गई है. सांघवी की कमाई में 70.5% का उछाल आया है.
4 / 6
बजाज परिवारबजाज परिवार जो 98 साल पुराने बजाज समूह को नियंत्रित करता है, जो मोटरसाइकिल बनाने और बजाज फिनसर्व के लिए जाना जाता है, इनकी नेट वर्थ पिछले साल 15 अरब डॉलर थी जो अब बढ़कर 23.4 अरब डॉलर हो गई है. इनकी संपत्ति में 56% का उछाल आया है.
5 / 6
राधाकिशन दमानीडीमार्ट के चेयरमैन राधाकिशन दमानी की नेट वर्थ पिछले साल 23 अरब डॉलर थी. इनकी नेट वर्थ में इजाफा हुआ है, दमानी की नेट वर्थ 31.5 अरब डॉलर है. इनकी संपत्ति में कुल 37% का उछाल आया है.