25 लाख से कम में हो जाएगी डेस्टिनेशन वेडिंग, समुद्र से लेकर पहाड़ तक में कैद होंगे यादगार पल
बदलते जमाने के साथ आजकल युवाओं में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज जोरों पर है. लैविश वेडिंग के लिए जहां उदयपुर और जैसलमेर काफी मशहूर हैं, लेकिन कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत में कई ऐसी ऑफबीट लोकेशन भी हैं जहां कम खर्च में शादी की जा सकती है, आज हम आपको ऐसी ही 5 जगहों के बारे में बताएंगे.
Cheapest Destination Wedding places in India: इनदिनों देश में शादियों का दौर जोरों पर है. कपल्स अपने इस खास दिन को सबसे ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए महीनों से तैयारियां कर रहे हैं. यही वजह है कि कपड़ों से लेकर फूलों तक का बाजार गुलजार हो उठा है. बदलते जमाने के साथ शादी को लेकर भी भारतीयों की पसंद काफी बदल गई है. जिसके चलते अब ज्यादातर युवा अपने इस यादगार पल को किसी खास जगह पर जीना चाहते हैं. यही वजह है कि आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड जोरों पर है. अगर आप भी अपनी शादी के लिए ऐसी ही जगह की तलाश में हैं, लेकिन बजट को लेकर टेंशन में हैं तो हम आपको देश की 5 ऐसी बजट फ्रेंडली जगह के बारे में बताएंगे जहां आप 25 लाख से कम कीमत में अपनी शादी प्लान कर सकते हैं.
गोवा
गोवा के खूबसूरत समुद्र किनारे किसी भी शादी को यादगार बनाया जा सकता है. यहां के मांद्रेम और कैंडोलिम से लेकर बोगमालो और बेनाउलिम तक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. अगर कोई यहां डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करता है तो शादी ब्याह वेबसाइट के मुताबिक एक छोटे से आयोजन के लिए यहां खर्च लगभग 10 लाख रुपये आ सकता है, जबकि हाई फाई रेसॉर्ट्स या खास जगहों पर भव्य समारोह के लिए 90 लाख या इससे ज्यादा रुपये खर्च करने पर पड़ सकते हैं. इस खर्च में आमतौर पर आयोजन स्थल की लागत, भोजन, सजावट, आवास और अन्य आवश्यकताएं जैसे फोटोग्राफी और मनोरंजन शामिल होते हैं.
केरल
केरल की हरी-भरी वादियां और ताड़ के पेड़ों से सजे समुद्र के किनारे शादी के लिए कमाल की जगह हैं. कोच्चि के रिजॉर्ट्स, वायनाड का माउंटेन शैडोज रिजॉर्ट या इडुक्की का वाइब रिजॉर्ट्स एंड स्पा इन सबके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. शादी ब्याह वेबसाइट के अनुसार केरल में डेस्टिनेशन वेडिंग पर औसतन खर्च 15-20 लाख रुपये हो सकती है. इनमें वेन्यू, अतिथियों की संख्या और लग्जरी के हिसाब से बजट में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
ऋषिकेश
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ऋषिकेश भी एक पॉपुलर जगह में से एक है. शादी ब्याह वेबसाइट के मुताबिक अगर डेस्टिनेशन वेडिंग में आमतौर पर 200 मेहमान शामिल होते हैं तो इसके लिए 10-25 लाख रुपये का खर्चा आएगा. 2-3 दिनों के लिए 150 मेहमानों के लिए इस पर खर्चा 5-30 लाख रुपये आएगा. वेडिंग की लागत दिनों की संख्या, लोगों की मौजूदगी और वेन्यू पर निर्भर करती है. वहीं दो दिनों के लिए 100 मेहमानों के लिए कम लागत वाले पैकेज में दो टाइम का नाश्ता, दोपहर का खाना, भव्य डिनर और अनलिमिटेड चाय-कॉफी आदि की सुविधा शामिल होती है.
शिमला
अगर पहाड़ों की गोद में शादी का सपना है, तो शिमला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. पहाड़ से दिखने वाले 360 डिग्री नजारें आपको मनमोहक अहसास कराएंगे. यहां आप कम बजट में अपनी शादी अरेंज कर सकते हैं. वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक शिमला में एक साधारण शादी के लिए10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का खर्च आता है. वहीं हाई-फाई रिसॉर्ट्स या होटलों में भव्य शादियों के आयोजन में 25 लाख से 1 करोड़ तक का खर्चा आता है. इन खर्चों में आयोजन स्थल का किराया, खानपान, सजावट, मनोरंजन, फोटोग्राफी और शादी की दूसरी जरूरी चीजें शामिल होती हैं.
आगरा
ताजमहल के लिए मशहूर आगरा भी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए एक खूबसूरत जगह है यहां आप वेन्यू, मेहमानों की संख्या, कार्यक्रम के हिसाब से कम बजट में शादी कर सकते हैं. शादी ब्याह वेबसाइट के अनुसार यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए औसतन खर्च 15 से 20 लाख रुपये हो सकती है. जबकि लैविश सजावट और प्रीमियम लोकेशन पर शादी के लिए आपको 75 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च करने होंगे.