इस मामले में Musk से सिर्फ एक कदम पीछे Adani, 12वें पायदान पर रहकर भी फायदे में Ambani

ब्लूमबर्ग ने दुनिया के अमीरों की एक ऐसी लिस्ट बनाई है, जिसमें Elon Musk पहले पायदान हैं, जबकि गौतम अडानी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि, मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 12वें स्थान पर रहकर भी फायदे में हैं. जानते हैं और कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल?

दुनिया में इस साल दौलत गंवाने वाले टॉप 15 लोंगों में 8 भारतीय शामिल हैं. Image Credit: money9live

अमेरिकी कारोबारी Elon Musk 397 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया में सबसे अमीर हैं. वहीं, गौतम अडानी जो कभी दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल थे, आज 23वें पायदान पर हैं. वहीं, दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 17वें पायदान पर हैं. हालांकि, हम जिस लिस्ट की बात कर रहे हैं उसमें मस्क पहले नंबर पर हैं. अडानी दूसरे और अंबानी 12वें स्थान पर रहकर भी फायदे में हैं. जानते हैं यह कौनसी लिस्ट हैं और कैसे अंबानी पीछे रहकर भी फायदे में हैं.

Bloomberg Billionaires Index में हर दिन के हिसाब से दुनिया के 500 टॉप अमीरों की दौलत का लेखा-जोखा दिया जाता है. इस लिस्ट में बताया जाता है किस अमीर की दौलत में कितना नफा-नुकसान हुआ है. 21 फरवरी को इस लिस्ट में सामने आया कि इस साल आज तक यानी, 1 जनवरी से 21 फरवरी के दौरान दुनिया के 500 शीर्ष अमीरों में सबसे ज्यादा दौलत Elon Musk ने गंवाई है. इस लिस्ट में भारतीय उद्योगपति गौतम अड़ानी दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 17वें पायदान पर हैं.

इस साल किसने कितनी दौलत गंवाई

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक 1 जनवरी, 2025 से 21 फरवरी, 2025 तक दुनिया में सबसे ज्यादा दौलत Elon Musk ने गंवाई है. मस्क की नेटवर्थ में इस दौरान 35.2 अरब डॉलर की कमी आई है. वहीं, इस सूची में दूसरे स्थान पर मौजूदा Gautam Adani ने 11.9 अरब डॉलर गंवाए हैं. जबकि, Mukesh Ambani जो दौलत गंवाने के मामले में 12वें स्थान पर हैं, उनको इस दौरान 2.94 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. बहरहाल, आप समझ गए होंगे कि कैसे अंबानी पीछे रहकर भी फायदे में रहे हैं.

नंबरनामकुल संपत्तिटॉप 500 में रैंकदौलत गंवाईदेश
1एलन मस्क$397B1– $35.2Bसंयुक्त राज्य
2गौतम अडानी$66.8B23– $11.9Bभारत
3माइक साबेल$16.4B139– $8.34Bसंयुक्त राज्य
4बॉब पेंडर$16.4B140– $8.34Bसंयुक्त राज्य
5प्रजोगो पंगेस्टु$22.5B90– $7.20Bइंडोनेशिया
6शिव नादर$38.6B44– $4.53Bभारत
7रवि जयपुरिया$13.1B191– $4.19Bभारत
8एबिगेल जॉनसन$37.8B45– $4.00Bसंयुक्त राज्य
9सावित्री जिन्दल$28.4B66– $3.90Bभारत
10दिलीप सांघवी$25.7B75– $3.81Bभारत
11के पी सिंह$14.8B163– $2.97Bभारत
12मुकेश अंबानी$87.7B17– $2.94Bभारत
13तदाशी यानाई$48.2B29– $2.74Bजापान
14शापूर मिस्त्री$35.9B49– $2.73Bभारत
15लैरी पेज$166B7– $2.30Bसंयुक्त राज्य
नोट: कुल संपत्ति व दौलत गंवाने के आंकड़े अरब डॉलर में 21 फरवरी की स्थिति को Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक हैं.

टॉप 15 लूजर्स में 8 अरबपति भारतीय

इस साल अब तक सबसे ज्यादा दौलत गंवाने के मामले में टॉप 15 अरबपतियों में 8 यानी करीब 87 फीसदी अरबपति भारतीय हैं. दिलचस्प रूप से टॉप 15 में ऊपर से दूसरे नंबर पर और नीचे से दूसरे नंबर भारतीय हैं, जबकि पहले स्थान पर अमेरिकी अरबपति हैं. नीचे से देखें, तो इस सूची में 15वें स्थान पर 2.30 अरब डॉलर के नुकसान के साथ गूगल (अल्फाबेट) के सह-संस्थापक लैरी पेज हैं. वहीं, 14वें स्थान पर 2.73 अरब डॉलर के नुकसान के साथ शापूरजी मिस्त्री हैं.

नंबरनामकुल संपत्तिटॉप 500 में रैंकदौलत गंवाईउद्योग
1गौतम अडानी$66.8B23– $11.9Bऔद्योगिक
2शिव नादर$38.6B44– $4.53Bटेक्नोलॉजी
3रवि जयपुरिया$13.1B191– $4.19Bउपभोक्ता
4सावित्री जिन्दल$28.4B66– $3.90Bवस्त्र
5दिलीप सांघवी$25.7B75– $3.81Bस्वास्थ्य सेवा
6के पी सिंह$14.8B163– $2.97Bरियल एस्टेट
7मुकेश अंबानी$87.7B17– $2.94Bऊर्जा
8शापूर मिस्त्री$35.9B49– $2.73Bऔद्योगिक
नोट: कुल संपत्ति व दौलत गंवाने के आंकड़े अरब डॉलर में 21 फरवरी की स्थिति को Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक हैं.