टेक कंपनियों ने की 27,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी, आईबीएम, इंटेल जैसी कंपनियां हैं लिस्ट में शामिल

अगस्त 2024 में तकरीबन 40 कंपनियों ने 27,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. इन कंपनियों में इंटेल, आईबीएम, सिस्को जैसी दिग्‍गज कंपनियां भी शामिल हैं. इनके साथ ही कई छोटे स्टार्टअप्स ने भी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है.

माइक्रोसाफ्ट से लेकर इंटेल तक टेक कंपनियों में बड़ी छंटनी Image Credit: skaman306/Moment/Getty Images

दुनिया भर में कर्मचारियों की छंटनी काफी तेजी से हो रही है. हर सेक्टर की कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े स्तर पर नौकरी से निकाल रही है. इसी कड़ी में दुनिया की कई ग्लोबल टेक कंपनियों में भी बड़े स्तर पर छंटनी हुई है. अगस्त 2024 में तकरीबन 40 कंपनियां जिनमें- इंटेल, आईबीएम, सिस्को भी शामिल हैं, के 27,000 से अधिक नौकरी पेशा लोगों की छंटनी हो गई. इनके साथ कई छोटे स्टार्टअप्स ने भी कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है. अभी तक, 422 कंपनियों में से 1,36,000 टेक कर्मचारियों को उनकी नौकरी से निकाला जा चुका है.

इंटेल

इंटेल काफी मुश्किल समय से गुजर रही है. कंपनी ने अपने वर्कफोर्स से तकरीबन 15,000 कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया. यह संख्या इंटेल के ग्लोबल वर्कफोर्स का 15 फीसदी हिस्सा है. ऐसा करने के पीछे का कारण कंपनी को हुआ बड़ा घाटा है. 2020 से 2023 के बीच में कंपनी को 24 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ था और इंटेल ने उसी दौरान तकरीबन 10 फीसदी वर्कफोर्स में बढ़ोतरी भी की थी.

सिस्को सिस्टम

एआई और साइबरसिक्योरिटी जैसे हाई ग्रोथ क्षेत्र में शिफ्ट करने के उद्देश्य से सिस्को ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स 7 फीसदी यानी तकरीबन 6,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. यह इस साल की दूसरी बड़ी छंटनी थी.

आईबीएम

आईबीएम ने निर्णय लिया है कि वह चीन में चल रही रीसर्च और डेवलपमेंट ऑपरेशन को बंद करने वाली है जिसके कारण कंपनी ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी ने बताया है कि छंटनी के बावजूद चीन के कस्टमर सपोर्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

इनफीनियन

जर्मनी की चिप बनाने वाली कंपनी इनफीनियन भी 1,400 कर्मचारियों को नौकरियों से निकालने वाली है साथ ही दूसरे 1,400 कर्मचारियों को अन्य देशों में रीलोकेट करने वाली है जहां लेबर कॉस्ट कम है. कंपनी के सीईओ ने बताया कि रिवेन्यू में आ रही कमी के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ रहा है.

गो-प्रो

एक्शन कैमरी बनाने वाली कंपनी गोप्रो भी अपने 15 फीसदी स्टॉफ की छंटनी करने वाली है. पुनर्गठन करने के उद्देश्य से कंपनी को तकरीबन 140 कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ रहा है.

एप्पल

मशहूर टेक कंपनी एप्पल ने भी 100 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. एप्पल ने यह छंटनी अपने सर्विस ग्रुप एप्पल बुक्स एप और एप्पल बुकस्टोर टीम से करने वाली है. कंपनी इससे पहले भी अपने स्पेशल प्रोजेक्ट ग्रुप से 600 कर्मचारियों को निष्कासित कर चुकी है.

डेल टेक्नोलॉजी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी कथित तौर पर अपने सेल्स टीम में तब्दीली कर नई आई केंद्रित ग्रुप बना रही है. अफवाह है कि कंपनी 12,500 कर्मचारी जो डेल के ग्लोबल वर्कफोर्स का तकरीबन 10 फीसदी है की छंटनी कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर आधिकारिक बयान नहीं आया है.

रेशामंडी

रेशामंडी, एक बेंगलूरु बेस्ड फैब्रिक स्टार्टअप कंपनी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेशामंधडी अपने पूरे वर्कफोर्स की छंटनी कर दी है. कंपनी की वेबसाइट एक हफ्ते से इनएक्टिव है.

ब्रेव ब्राउजर

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, वेब ब्राउजर और सर्च स्टार्टअप कंपनी ब्रेव ने भी अलग-अलग डिपार्टमेंट्स से 27 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी के वर्कफोर्स का यह तकरीबन 14 फीसदी हिस्सा है.

शेयरचैट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, शेयरचैट ने भी 30-40 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. जो कि कंपनी के वर्कफोर्स का तकरीबन 5 फीसदी हिस्सा है.