देखना चाहते हैं पंबन ब्रिज! अयोध्या, बनारस, भुवनेश्वर सहित 11 शहरों के लिए रेलवे शुरू कर रहा 28 ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट

रामेश्वरम एक प्रमुख तीर्थस्थल होने के साथ-साथ पर्यटन का भी केंद्र है. अब देश के किसी भी कोने से श्रद्धालु रेल के जरिए से सीधे रामनाथस्वामी मंदिर और समुद्री दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर सकेंगे. रेलवे की यह पहल न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी मजबूती देगी.

उत्तर भारत से रामेश्वरम तक पंबन ब्रिज से चलेंगी ये ट्रेनें Image Credit: Money9 Live

6 अप्रैल 2025 की दोपहर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज यानी नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया, देश की धार्मिक और पर्यटन नगरी रामेश्वरम की ओर यात्रा करने वालों के लिए नए रास्ते खुल गए. इस ऐतिहासिक क्षण के साथ भारतीय रेलवे ने 11 बड़े शहरों से रामेश्वरम के लिए 28 ट्रेनों की घोषणा की है जो देश के कोने-कोने को इस द्वीप नगर से जोड़ेंगी.

बीते कुछ दिनों से देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज के इंजीनियरिंग की काफी चर्चा हो रही थी ट्रेन और रूट की लिस्ट निकलने के बाद अब श्रद्धालुओं के मन में भी उमंग है क्योंकि यह ब्रिज तमिलनाडु के रामेश्वरम द्वीप को देश के अन्य शहरों से जोड़ेगी. भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाला यह ब्रिज अब उन ट्रेनों को भी सपोर्ट करेगा जो लंबी दूरी से यात्रियों को लेकर रामेश्वरम आएंगी.

28 ट्रेनें, 11 शहर; रामेश्वरम अब पूरे भारत से जुड़ा

रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इन 28 ट्रेनों में कुछ हफ्ते में एक बार, तो कुछ दैनिक रूप से चलेंगी और ये ट्रेनें देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत से यात्रियों को रामेश्वरम लाएंगी.

रामेश्वरम से चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नाममार्ग (रूट)
22613रामेश्वरम – अयोध्या कैंट श्रद्धा एक्सप्रेसरामेश्वरम → अयोध्या कैंट
22535रामेश्वरम – बनारस एक्सप्रेसरामेश्वरम → वाराणसी (बनारस)
20850रामेश्वरम – भुवनेश्वर एक्सप्रेसरामेश्वरम → भुवनेश्वर
16850रामेश्वरम – तिरुचिरापल्ली जंक्शन एक्सप्रेसरामेश्वरम → तिरुचिरापल्ली
16780रामेश्वरम – तिरुपति एक्सप्रेसरामेश्वरम → तिरुपति
16752रामेश्वरम – चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेसरामेश्वरम → चेन्नई एग्मोर
16617रामेश्वरम – कोयंबटूर एक्सप्रेसरामेश्वरम → कोयंबटूर
22662रामेश्वरम – चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेसरामेश्वरम → चेन्नई एग्मोर
22621रामेश्वरम – कन्याकुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेसरामेश्वरम → कन्याकुमारी
16733रामेश्वरम – ओखा एक्सप्रेसरामेश्वरम → ओखा (गुजरात)
20497रामेश्वरम – फिरोजपुर कैंट हमसफर एक्सप्रेसरामेश्वरम → फिरोजपुर कैंट (पंजाब)
56712रामेश्वरम – मदुरई पैसेंजररामेश्वरम → मदुरई
56714रामेश्वरम – मदुरई पैसेंजररामेश्वरम → मदुरई
56716रामेश्वरम – मदुरई पैसेंजररामेश्वरम → मदुरई

रामेश्वरम की ओर आने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबरट्रेन का नाममार्ग (रूट)
22614अयोध्या कैंट – रामेश्वरम श्रद्धा एक्सप्रेसअयोध्या कैंट → रामेश्वरम
22536बनारस – रामेश्वरम एक्सप्रेसवाराणसी (बनारस) → रामेश्वरम
20849भुवनेश्वर – रामेश्वरम एक्सप्रेसभुवनेश्वर → रामेश्वरम
16849तिरुचिरापल्ली जंक्शन – रामेश्वरम एक्सप्रेसतिरुचिरापल्ली → रामेश्वरम
16779तिरुपति – रामेश्वरम एक्सप्रेसतिरुपति → रामेश्वरम
16751चेन्नई एग्मोर – रामेश्वरम एक्सप्रेसचेन्नई एग्मोर → रामेश्वरम
16618कोयंबटूर – रामेश्वरम एक्सप्रेसकोयंबटूर → रामेश्वरम
22661चेन्नई एग्मोर – रामेश्वरम एक्सप्रेसचेन्नई एग्मोर → रामेश्वरम
22622कन्याकुमारी – रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेसकन्याकुमारी → रामेश्वरम
16734ओखा – रामेश्वरम एक्सप्रेसओखा (गुजरात) → रामेश्वरम
20498फिरोजपुर कैंट – रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेसफिरोजपुर कैंट (पंजाब) → रामेश्वरम
56711मदुरई – रामेश्वरम पैसेंजरमदुरई → रामेश्वरम
56713मदुरई – रामेश्वरम पैसेंजरमदुरई → रामेश्वरम
56715मदुरई – रामेश्वरम पैसेंजरमदुरई → रामेश्वरम