Kalyan Jewellers को मिला इस मंदिर में ज्वैलरी का ठेका, घर-घर पहुंचेगा सोने का सिक्का
Kalyan Jewellers को सबरीमाला मंदिर में भक्तों को बांटने के लिए सोने के सिक्के बनाने का ठेका मिला है. इन सिक्कों पर भगवान अय्यप्पा की तस्वीर होगी. इसके अलावा, जीआरटी ज्वेलर्स को भी इस काम के लिए चुना गया है. दोनों कंपनियों द्वारा निर्मित सिक्के लाखों भक्तों तक पहुंचेंगे. ये कंपनियां 22 कैरेट के लॉकेट को 1, 2, 4 और 8 ग्राम में तैयार करेंगी.

Kalyan Jewellers: कल्याण ज्वेलर्स और जीआरटी ज्वेलर्स को बड़ी सफलता मिली है. अब इनका बनाया हुआ सोने का सिक्का सबरीमाला मंदिर के लाखों भक्तों के घर तक पहुंचेगा. इन दोनों कंपनियों ने सभी मानदंडों को पूरा करते हुए यह ठेका हासिल किया है. इसकी प्रक्रिया 2024 में शुरू हुई थी और अब जाकर इन्हें सफलता मिली है. इस टेंडर का मुख्य उदेश्य भगवान अय्यप्पा की तस्वीर वाले सोने के सिक्के की क्वालिटी को और बेहतर बनाना है.
त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने लिया फैसला
बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने सबरीमाला मंदिर में भक्तों को वितरित किए जाने वाले भगवान अय्यप्पा की तस्वीर वाले सोने के सिक्के बनाने का ठेका कल्याण ज्वेलर्स और जीआरटी ज्वेलर्स को दिया है. ये 22 कैरेट के सोने के लॉकेट 1, 2, 4 और 8 ग्राम के वजन में उपलब्ध होंगे.
इन्हें देवस्वम स्टालों के जरिए भक्तों को बेचा जाएगा. इस पहल का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को हॉलमार्क वाला प्रामाणिक सोना उपलब्ध कराना है. इस फैसले का लक्ष्य भक्तों के आध्यात्मिक अनुभव को और समृद्ध बनाना है.
2024 में शुरू हुई थी प्रक्रिया
यह प्रक्रिया दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी, जब बोर्ड ने सोने के लॉकेट की आपूर्ति के लिए निविदाएं (टेंडर) जारी की थीं. कल्याण ज्वेलर्स ने सभी निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हुए और प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश करते हुए सफल बोलीदाता के रूप में यह ठेका हासिल किया. ये लॉकेट आने वाले महीनों में, जब मंदिर खुलेगा, बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. माना जा रहा है कि शुरुआती स्टॉक सीमित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह इन दो SME IPO में मिलेगा निवेश का मौका, 1 की होगी लिस्टिंग; जानें पूरी डिटेल्स
कल्याण ज्वेलर्स ने दी हाई क्वालिटी की गारंटी
कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन ने कहा, “भगवान अय्यप्पा की कृपा से हमें यह पवित्र जिम्मेदारी सौंपी गई है. हमें इन सोने के सिक्कों की आपूर्ति करने का सम्मान मिला है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भक्तों को सबरीमाला में अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान असली और हाई क्वालिटी की वस्तुएं मिलें.”
एक बयान में कहा गया है कि यह पहल भक्तों को प्रामाणिक और पवित्र स्मृति चिन्ह प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बोर्ड की सबरीमाला तीर्थयात्रा के अनुभव को समृद्ध बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
Latest Stories

भारत में जल्द सस्ती होगी डायबिटीज की यह दवा, 60 रुपये की जगह सिर्फ 9 रुपये में मिलेगी

IndusInd Bank इंटरनल रिव्यू में सामने आईं बड़ी खामियां, 2.35 फीसदी तक घटेगी बैंक की नेट वर्थ

इन शहरों में मिलेगा IKEA का फर्नीचर, एक क्लिक पर घर बैठे होगी डिलीवरी
