अब पेंगुइनों से टैरिफ वसूलेंगे ट्रंप! इस वीरान द्वीप पर लगाया टैक्स तो लोगों ने उड़ाया मजाक

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने देश के विभिन्‍न देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है, लेकिन इस दौरान उन्‍होंने ऐसे द्वीप पर भी टैरिफ लगा दिया है, जो वीरान है. उनके इस फैसले का लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. तो लोग किस तरह की दे रहें हैं प्रतिक्रिया, यहां देखें डिटेल.

ट्रंप ने इन वीरान आइलैंड पर लगाया टैरिफ Image Credit: money9

Trump Tariff on Heard and McDonald Islands: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को हिला कर रख दिया है. 2 अप्रैल की रात में व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से उन्होंने 180 से ज्यादा देशों पर जवाबी टैरिफ का ऐलान किया, जो 9 अप्रैल से लागू होंगे. ट्रंप का कहना है कि ये टैरिफ अमेरिका को फिर से अमीर बनने में मदद करेगा. हालांकि इस रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट में एक ऐसा नाम भी शामिल है, जिसने सबके होश उड़ा दिए. इसका नाम हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीप है. ट्रंप ने यहां 10% टैरिफ लगाया है. हकीकत में ये एक ऐसा वीरान इलाका है, जहां दूर-दूर तक इंसानों का नामो निशान नहीं है. यहां महज पेंगुइन और सील्स जैसे जीवों का राज है. मगर ऐसे द्वीप यानी आइलैंड पर ट्रंप के टैरिफ लगाए जाने से लोग भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर यूएस राष्‍ट्रपति का जमकर मजाक उड़ रहा है. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

पेंगुइनों के लिए बना टैक्‍स दिवस

हर्ड और मैकडोनाल्ड आइलैंड पर लगाए गए इस टैरिफ का लोगों ने मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ट्रंप का ये “लिबरेशन डे” शायद पेंगुइनों के लिए “टैक्स दिवस” बन गया है! आगे क्या होगा, ये तो 9 अप्रैल को टैरिफ लागू होने पर ही पता चलेगा. तब तक दुनिया ट्रंप के इस अनोखे फैसले पर हंसती और सोचती रहेगी – अगला नंबर किसका? शायद मछलियों का! इसके अलावा कुछ लोगों ने हैरानी जताते हुए लिखा कि आखिर ट्रंप की टीम ने ऐसी जगह को लिस्ट में कैसे शामिल कर लिया, जहां न व्यापार है, न इंसान!

यह भी पढ़ें: कंबोडिया पर 49%, चीन पर 34% तो पाक पर लगाया 29% टैरिफ, लेकिन भारत पर 26% टैक्‍स, जानें ट्रंप क्‍यों हुए मेहरबान

कहां है ये आइलैंड?

हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीप यानी आइलैंड दक्षिणी महासागर में बसे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से 4100 किलोमीटर दूर हैं. ये ज्वालामुखी से बने वीरान द्वीप हैं, जहां कोई स्थायी मानवीय बस्ती नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार इनकी देखभाल करती है, और यूनेस्को ने इन्हें वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है. सुनसान इलाका होने के बावजूद ट्रंप ने यहां 10% टैरिफ क्यों लगाया इस बात से लोग हैरान हैं.