ट्रंप ने बढ़ाया एल्युमीनियम पर टैरिफ, भारत को बड़ा नुकसान; 86 अरब रुपये के निर्यात पर खतरा

आखिरकार ट्रंप ने वह लागू कर दिया, जिसका वे लंबे समय से जिक्र कर रहे थे. अमेरिकी चुनाव से पहले से ही ट्रंप टैरिफ की चर्चा कर रहे थे, और अब राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने इसे लागू कर दिया है. उन्होंने 12 मार्च से एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है. इसका असर भारतीय एल्युमीनियम निर्यातकों पर भी पड़ने वाला है, क्योंकि भारत बड़ी मात्रा में अमेरिका को एल्युमीनियम निर्यात करता है.

डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: White House

India’s aluminium exports: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एल्युमीनियम पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया है. इसका सीधा असर भारतीय एल्युमीनियम निर्यातकों पर पड़ने वाला है. यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाया है. इससे पहले भी, 2018 में अपने पहले कार्यकाल में, उन्होंने ऐसा ही किया था. उस समय ट्रंप ने स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. भारत बड़ी मात्रा में अमेरिका को एल्युमीनियम का एक्सपोर्ट करता है. ट्रंप की टैरिफ नीति ने दुनिया भर में उथल-पुथल मचा दी है, जिससे कई देशों के शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

एल्युमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 मार्च से एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है. इसका असर भारतीय निर्यातकों पर पड़ने वाला है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में भारत ने अमेरिका को 946 मिलियन डॉलर (लगभग 78,518 करोड़ रुपये) का एल्युमीनियम निर्यात किया. पिछले दो वर्षों में यह निर्यात 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा था. पिछले कुछ वर्षों में निर्यात में उछाल आया है. जब ट्रंप ने पहली बार अमेरिका की बागडोर संभाली थी, तब 2016-17 में भारत का निर्यात केवल 350 मिलियन डॉलर था.

यह भी पढ़ें: 8वां वेतन आयोग में मिल सकता है बड़ा तोहफा, पेंशन को लेकर आ गई ये मांग; जानें क्या होगा फायदा

1 अरब डॉलर के निर्यात पर खतरा

भारत दुनिया में चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक देश है. हालांकि, इसका ज्यादातर हिस्सा घरेलू खपत में इस्तेमाल होता है. पिछले दो वित्तीय वर्षों में, भारत ने अमेरिका को प्रत्येक वर्ष 1 अरब डॉलर (करीब 86 अरब रुपये) से ज्यादा का निर्यात किया है. ट्रंप के इस फैसले से 1 अरब डॉलर के निर्यात पर खतरा मंडराने लगा है.

2024 में भारत से अमेरिका ने किया 38 फीसदी एल्युमीनियम कंडक्टर आयात

2024 में, अमेरिका ने भारत से लगभग 38 प्रतिशत एल्युमीनियम कंडक्टर (तार और केबल) आयात किए, जिनकी कीमत 130 मिलियन डॉलर थी. यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (USITC) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में यह आयात 261 मिलियन डॉलर था, जबकि 2021 में सिर्फ 40 मिलियन डॉलर था. USITC के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 2024 में अमेरिका ने भारत से अन्य एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स भी आयात किए, जिनमें शामिल हैं:

  • अनरॉट एल्युमीनियम – 185 मिलियन डॉलर
  • कील और फास्टनर – 107 मिलियन डॉलर
  • तार – 98 मिलियन डॉलर