Trump Tariff: क्या सच में दोगुने तक बढ़ सकते हैं iPhone के दाम, जानें इस दावे में कितना दम?
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने 2 अप्रैल को अमेरिका के साथ कारोबार करने वाले तमाम देशों पर जावाबी टैरिफ का ऐलान किया. ट्रंप के ऐलान के मुताबिक अमेरिका में आयात होने वाली हर चीज पर टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप के टैरिफ प्लान के हिसाब से आयात पर टैरिफ की न्यूनतम दर 10 फीसदी रखी गई है. अगर ट्रंप के टैरिफ प्लान के हिसाब से देखा, जाए तो अमेरिकी लोगों को Apple के iPhone खरीदने के लिए भारी टैक्स देना पड़ सकता है. Apple अपने iPhone का निर्माण अमेरिका में नहीं करती है. Apple के ज्यादातर फोन भारत और चीन में बनाए जाते हैं. इस लिहाज से देखा जाए, तो भारत और चीन से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले iPhone की कीमत मौजूदा दरों की तुलना में 25 से 40 फीसदी तक बढ़ सकती है. बहरहाल, देखते हैं अमेरिकी लोगों को iPhone के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी, जानते हैं इस वीडियो में क्या है पूरा मामला.