ट्रंप टैरिफ से भारत के मेटल इंडस्ट्री को झटका! स्टील, एल्युमीनियम की डंपिंग का बढ़ा खतरा
अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान से विभिन्न देश प्रभावित होंगे. इसका असर भारत पर भी पड़ेगा. इससे सबसे ज्यादा मेटल इंडस्ट्री को झटका लग सकता है. दूसरे देश अपना सस्ता मेटल भारत में बेच सकते हैं जिससे यहां के लोकल कंपनियों पर दबाव बढ़ सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान से तमाम देश हिले हुए हैं. इसका असर भारत पर भी पड़ने वाला है. जानकारों के मुताबिक इससे सबसे ज्यादा मेटल इंडस्ट्री प्रभावित होगी. इतना ही नहीं एशियाई देशों में स्टील और एल्यूमिनियम की डंपिंग का खतरा भी बढ़ेगा. हालांकि राहत की बात ये है कि इससे भारत की कॉपर इंडस्ट्री पर ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि अभी इसका प्रोडक्शन देश की डिमांड को पूरा करने में पर्याप्त नहीं है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक EY पार्थेनन इंडिया के मेटल्स और माइनिंग पार्टनर विनायक विपुल का कहना है कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर कम है. क्योंकि भारत हर साल अमेरिका को सिर्फ 1 लाख मेट्रिक टन से कम स्टील एक्सपोर्ट करता है, जिसकी वैल्यू 2024 में 487.73 मिलियन डॉलर रही. लेकिन इंडस्ट्री को ग्लोबल प्राइस में उतार-चढ़ाव और ट्रेड डायवर्जन पर नजर रखनी होगी. ग्लोबल प्राइस में गिरावट और ट्रेड रूट्स का बदलना भारत के लिए चुनौती बन सकता है. स्टील की कीमतें पहले ही दबाव में हैं, और सस्ते इंपोर्ट से ये और नीचे जा सकती हैं. चूंकि यूरोपीय यूनियन का अमेरिका को एक्सपोर्ट अब महंगा हो गया है, तो चीन, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देश अपने सस्ते स्टील को भारत में बेच सकते हैं, इससे यहां बनने वाले स्टील के डंपिंग का खतरा बढ़ सकता है.
डंपिंग का डर
इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजमणि कृष्णमूर्ति ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी टैरिफ से जूझ रहे देश अब भारत को अपना नया बाजार बना सकते हैं. उनके सस्ते स्टील और एल्यूमीनियम की भारत में खपत से लोकल इंडस्ट्री को नुकसान हो सकता है. इससे भारत में प्रोड्यूस होने वाले स्टील की कीमत गिरेगी और छोटे-मझोले स्टील प्रोड्यूसर्स की मुश्किलें बढ़ेंगी. ट्रंप के टैरिफ का एक और साइड इफेक्ट है, वो है चीन से केमिकल्स की डंपिंग. जानकारों का कहना है कि चीन पर भारी टैरिफ से उसकी सप्लाई दूसरी उभरती अर्थव्यवस्थाओं जैसे भारत की ओर बढ़ सकती है. इससे भारत में सस्ते केमिकल्स की बाढ़ आएगी, जिससे लोकल कंपनियों की कमाई और मुनाफे पर चोट पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: रूस, कनाडा समेत इन देशों पर नहीं लगा टैरिफ, ये है ट्रंप की दरियादिली या कुछ और…?
क्या करेगा भारत?
अमेरिका ने भारत पर 27% टैरिफ लगाया है, बाकी देशों पर इससे भी ज्यादा टैरिफ लगाया है, इससे विभिन्न सेक्टरों पर असर पड़ेगा. भारत में जहां स्टील और एल्यूमिनियम की डंपिंग का खतरा बढ़ेगा तो भारत को सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं. बता दें पिछले साल स्टील मंत्रालय ने 25% इंपोर्ट ड्यूटी की मांग की थी, क्योंकि चीन से स्टील इंपोर्ट 80% बढ़ गया था. अब फिर से ऐसी मांग उठ सकती है, जिससे लोकल इंडस्ट्री को बचाया जा सके.
Latest Stories

पीयूष गोयल के स्टार्टअप बयान पर मचा बवाल, अशनीर ग्रोवर सहित जेप्टो सीईओ ने दिया जवाब

फेडरल रिजर्व प्रमुख पॉवेल बोले- ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में बढ़ेगी महंगाई, धीमी आर्थिक ग्रोथ की आशंका

Citi का अनुमान RBI इस साल तीन बार घटाएगा ब्याज दर, क्या टैरिफ की जंग में आपकी जेब बनेगी ‘विजेता’?
