ट्रंप टैरिफ के ऐलान से क्या होगा सस्ता और महंगा, किस पर पड़ेगी ज्यादा मार, समझें पूरी गणित
डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान से भारत के चुनिंदा सेक्टर्स पर असर पड़ेगा. इससे भारत से यूएस भेजे जाने वाले प्रोडक्ट्स वहां महंगे हो जाएंगे, इससे भारतीय कारोबारियों को नुकसान की आशंका है, जबकि कुछ अमेरिकी सामान भारत में सस्ते हो जाएंगे. तो कौन-सी हैं वो चीजें हैं जो होंगी महंगी या सस्ती यहां देखें लिस्ट.

Trump Tariff impact on goods: ट्रंप के डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान का असर तमाम देशों में देखने को मिल रहा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. यहां के भी चुनिंदा सेक्टरों पर ट्रंप टैरिफ का प्रभाव पड़ेगा. भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने से कृषि उत्पादों से लेकर ज्वेलरी सेग्मेंट और रिफाइंड पेट्रोलियम आदि यहां सस्ते हो जाएंगे, हालांकि इन पर टैरिफ बढ़ने से अमेरिका में ऐसे भारतीय प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाएगी, जिससे वहां इनकी बिक्री पर असर पड़ेगा. इससे भारतीय कारोबारियों को नुकसान की आशंका है. तो ट्रंप टैरिफ के अमल में आने से क्या चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता, देखें पूरी लिस्ट.
भारत में क्या होगा सस्ता?
- रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जैसे को तैसा नीति के तहत लगने वाले टैक्स के कारण भारत अमेरिका से मंगाए जाने वाले वस्तुओं पर टैरिफ घटा रहा है. इससे अमेरिका से भारत बेची जाने वाली हाईटेक मोटरसाइकिलें यहां सस्ती हो जाएंगी. बता दें हाल ही में भारत ने 1600 सीसी की यूएस बाइकों पर कस्टम ड्यूटी 50 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी कर दी थी.
- अमेरिकी शराब भी भारत में सस्ती होगी. इस पर भी इंपोर्ट ड्यूटी 150 से घटाकर 100 फीसदी कर दी गई है.
- सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस भी 100 फीसदी से घटाकर 20 पर्सेंट कर दिया है, जिससे ये भी भारत में सस्ता मिलेगा.
- इसके अलावा भारत में यूएस से मंगाई जाने वाली ईथरनेट स्विच और एक्वेटिक फीड बनाने में यूज होने वाले हाइड्रोलिसेट जैसे सामान भी सस्ते होंगे.
अमेरिका में क्या होगा महंगा?
किराना सामान होगा महंगा?
ट्रंप के नए टैरिफ से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. किराने के सामान से लेकर गाड़ियों और घर के सामानों तक, सब कुछ महंगा हो जाएगा. लॉस एंजिल्स की लोयोला मैरीमाउंट यूनिवर्सिटी के मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. सुंग वोन सोहन ने न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) को बताया कि इंपोर्टेड सामानों की कीमतें अब आसमान छूने वाली हैं. उन्होंने कहा कि जो सामान अमेरिका बाहर से मंगवाता है, वो अब सस्ता नहीं रहेगा. मिसाल के तौर पर अमेरिका भारत से चावल, झींगा, शहद, वनस्पति अर्क, अरंडी का तेल और काली मिर्च खरीदता है. भारत पर इन चीजों पर टैरिफ लगाए जाने से ये चीजें अमेरिका में महंगी हो जाएंगी. भारत और अमेरिका के बीच करीब 800 करोड़ रुपये का कृषि व्यापार होता है.
कैसे पड़ेगा असर?
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव यानी GTRI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-अमेरिका के कृषि उत्पादों पर औसत टैरिफ 37.7% लगाता है, जबकि अमेरिका में इन भारतीय उत्पादों पर 5.3% टैक्स लगता है, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 26 फीसदी कर दिया गया है, इससे भारतीय एग्रीकल्चर प्रोडक्टर अमेरिका में सस्ते होंगे, लेकिन वहां बिक्री घटने से भारत के किसानों को नुकसान होगा.
डायमंड और ज्वेलरी सेग्मेंट पर भी असर
भारत से अमेरिका को करीब 11.88 अरब डॉलर का सोना, चांदी और हीरा एक्सपोर्ट होता है, ऐसे में ये चीजें भी अमेरिका में महंगी हो जाएंगी, लेकिन भारत में इससे जुड़े कारोबारियों और छोटे कारिगरों को इसका नुकसान होगा.
कार एसेसरीज होंगी महंगी
भारत बड़े पैमाने पर अमेरिका को कार एसेसरीज सप्लाई करता है, लेकिन नए टैरिफ से भारतीय एसेसरीज की डिमांड यूएस में घटेगी, नतीजतन ये वहां महंगी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: पहले 26 फिर 27 अब फिर 26 फीसदी टैक्स, अमेरिका ने दोबारा रिवाइज किया भारत पर टैरिफ
ये प्रोडक्ट्स भी होंगे प्रभावित
2023 में अमेरिका ने भारत से सबसे ज्यादा कच्चा तेल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट खरीदे थे, जिससे 1.1 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट हुआ था. टैरिफ लगाए जाने के बाद से इन उत्पादों की भी कीमत अमेरिका में बढ़ जाएंगी. इसके अलावा रेडीमेड गारमेंट्स, ब्रॉउकास्टिंग और टेलीकॉम प्रोडक्ट्स और स्टील एंड एल्युमिनियम भी वहां महंगा हो जाएगा.
डंपिंग का बढ़ेगा खतरा
स्टील और एल्युमिनियम से लेकर रेडीमेड गारमेंट्स तक जिन उत्पादों की भारत में अधिकता है. ऐसी चीजों के अमेरिका में महंगे होने और दूसरे टैरिफ प्रभावित देशों के भारत की ओर रुख करने पर यहां इन प्रोडक्ट्स की कीमत घट जाएगी. इससे प्रोडक्ट डंपिंग का खतरा बढ़ जाएगा. इसका सबसे ज्यादा नुकसान लोकल कारोबारियों पर पड़ेगा.
Latest Stories

अमेरिका-चीन के टैरिफ वॉर में भारत की चांदी, सस्ते में मिलेंगे फ्रिज, टीवी, स्मार्टफोन; कंपनियां दे रहीं डिस्काउंट

बाजार में कुछ भी बिक सकता है! KFC ने लॉन्च किया फ्राइड चिकन टूथपेस्ट, 48 घंटे में ‘Sold Out’

Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ में 90 दिनों की राहत से सोने ने लगाई छलांग, पेटीएम पर 95000 के पार पहुंचा गोल्ड
