
ट्रंप के टैरिफ से और बढ़ेंगे सोने के दाम? क्या गोल्ड भी आया ट्रंप के टैरिफ अटैक की जद में?
अमेरिकी टैरिफ के चलते जहां दुनियाभर के शेयर बाजार और कंपनियों में मायूसी है….तो एक जगह ऐसा है जहां रौनक है….वो है सर्राफा बाजार….असल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाते ही गोल्ड खरीदने की होड़ मच गई….3 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राइस 3,167 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया….भारत की बात करें तो कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 3 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में गोल्ड Futures 843 रुपये यानी 0.93 फीसदी के उछाल के साथ 91,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया….और यह एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स का सबसे ज्यादा प्राइस है….अब इस तेजी में आपको क्या करना चाहिए….गोल्ड में जारी रहेगी तेजी या आएगी बिकवाली….इसके अलावा अगर गोल्ड में निवेश करना चाहते है तो क्या क्या ऑप्शन Available है….ये भी जानकारी देंगे….तो चलिए फटाफट कहानी की शुरुआत करते है….
More Videos

Trump Tariff: क्या सच में दोगुने तक बढ़ सकते हैं iPhone के दाम, जानें इस दावे में कितना दम?

Trump Tariff से लगी इस सेक्टर की लॉटरी, अब कोई नहीं रोक पाएगा?

SEBI से HDFC को मिली चेतावनी और Bajaj Finance से रिजर्व बैंक हुआ खफा, जानें क्या है पूरा मामला?
