टाटा इंस्टीट्यूट बोर्ड में नोएल टाटा की बेटियों की एंट्री पर ट्रस्टी नाखुश, ये है पूरा मामला!
Tata Group के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों का सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी का मेंबर बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद दोनों बहनों के निवर्तमान अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह लेने पर शुरू हुआ, जिन्होंने इनकी नियुक्तियों के लिए पद छोड़ना पड़ा.

Tata Group के नए चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, हाल ही में नोएल टाटा की दोनों बेटियों लीह और माया टाटा को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी का मेंबर बनाया गया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. यह विवाद दोनों बहनों के निवर्तमान अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह लेने पर शुरू हुआ, जिन्होंने इनकी नियुक्तियों के लिए पद छोड़ना पड़ा. इसके बाद अर्नाज कोटवाल और फ्रेडी तलाटी ने इस प्रक्रिया को लेकर असंतोष जताया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, निवर्तमान ट्रस्टी अर्नाज कोटवाल ने अपने साथी ट्रस्टियों को इस तरह से होने वाली प्रक्रिया पर नाराजगी जताई है.
बदलाव से आया मतभेद
रिपोर्ट के मुताबिक, सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के बोर्ड में यह बदलाव विवादों के घेरे में है. निवर्तमान ट्रस्टी अर्नाज कोटवाल ने अपने साथी ट्रस्टियों को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए किए जाने वाले अनुरोध से गहरा झटका लगा है. वहीं उन्होंने इंस्टिट्यूट के ट्रस्टियों को कहा कि मुझे दुख है कि आप में से किसी ने भी इस मामले पर मुझसे सीधे बात नहीं की.
फिलहाल क्या करती हैं नोएल टाटा की दोनों बेटियां
टाटा ग्रुप के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटी माया टाटा ने टाटा कैपिटल से अपना करियर शुरू किया था. फिलहाल वे टाटा डिजिटल की टाटा न्यू ऐप को मैनेज करने वाली टीम की मेंबर हैं. वहीं नोएल टाटा की दूसरी बेटी लीह टाटा इंडियन होटल्स में वाइस प्रेसिडेंट हैं. साथ ही उन्होंने आईई बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में मास्टर की पढ़ाई की है.
इसे भी पढ़ें- Jio फाइबर यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना फीस भरे YouTube Premium का उठाएं लुफ्त
टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन
रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन बनाया गया. नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. नोएल, नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन के बेटे हैं. वहीं रतन टाटा और जिम्मी टाटा, नवल और उनकी पहली पत्नी सूनी की संतान हैं. रतन टाटा के बाद नोएल टाटा इकलौते टाटा ट्रस्ट के दावेदार थे. हालांकि, उनकी नियुक्ति के समय टाटा ट्रस्ट ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हुई है.
Latest Stories

एकमुश्त पैसा करना है निवेश तो SIP नहीं SIF में बेहतरीन ऑप्शन, हाई रिस्क के साथ मिल सकता है हाई रिटर्न

Asian paints की बादशाहत पर खतरा, 40000 करोड़ का लग चुका है झटका; क्या रिवाईवल प्लान बनेगा संजीवनी

पाक की तबाही तय, इन 24 जगहों पर भारत बना रहा है गोला-बारूद, दुनिया मानती है लोहा
