EPFO: UAN नंबर एक्टिव करने की आखिरी तारीख करीब, कहीं छूट न जाए रोजगार योजना का फायदा

जुलाई 2024 में जारी बजट में इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी. योजना के तहत तीन प्रकार की स्कीमें स्कीम A, स्कीम B, और स्कीम C लॉन्च की थी. इसके लिए UAN नंबर को एक्टिवेट कराना जरूरी है. यहां जानें पूरा प्रोसेस...

कैसे करें UAN नंबर को एक्टिवेट? Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

सरकार ने बजट 2024 के दौरान Employment Linked Incentive यानी ELI के तहत रोजगार योजना लॉन्च की थी लेकिन अगर आप इन सरकारी रोजगार योजनाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN को एक्टिव करना होगा और आधार को बैंक खाते से भी लिंक करना जरूरी है. इस प्रक्रिया को आपको 30 नवंबर, 2024 तक पूरी करनी होगी. कैसे और क्या करना है यहां सब डिटेल में बताते हैं.

इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 में बजट सत्र के दौरान की थी. योजना के तहत तीन प्रकार की स्कीमें स्कीम A, स्कीम B, और स्कीम C लॉन्च की थी.

UAN एक्टिव करना जरूरी है

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने कहा है कि ELI योजना के फायदे सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी DBT के जरिए दिए जाएंगे. इसके लिए-

UAN को कैसे करें एक्टिव?

EPFO के पोर्टल पर UAN एक्टिव करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड है:

यह भी पढ़ें: PAN 2.0 के जरिए बदल जाएगा आपका पैन कार्ड, कैसे होगा अपग्रेड, कितनी लगेगी फीस, जानें सब कुछ

ELI योजना के क्या फायदें हैं?

स्कीम A: पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारी

स्कीम B: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार बढ़ावा

स्कीम C: एंप्लॉयर के लिए फायदें

आधार को बैंक से लिंक करना क्यों जरूरी है?

ELI योजना के तहत DBT का फायदा सीधे आपके बैंक खाते में मिलेगा. इसके लिए आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए. इससे फायदा किसी गलत व्यक्ति के हाथों में नहीं जाएगा.