Bank Strike: मार्च में 24-25 तारीख को बैंक रहेंगे बंद! देशभर में कर्मचारी करेंगे हड़ताल
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिनों के लिए पूरे भारत में बैंक हड़ताल करने का फैसला लिया है. भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) के साथ बातचीत में कोई सहमति न बनने के बाद यूनियन ने यह निर्णय लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं, उनकी क्या मांगें हैं और इसका बैंकिंग सेक्टर पर क्या असर पड़ेगा. साथ ही, यह भी जानें कि किन-किन यूनियनों ने हड़ताल बुलाई है.

Bank Strike: 24 और 25 मार्च को अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो उसे पहले ही निपटा लें. दरअसल, बैंक कर्मचारी इस दो दिन हड़ताल पर रहेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को पूरे देश में दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. यूनियन ने यह निर्णय इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के साथ बातचीत के बाद किसी नतीजे पर न पहुंचने के कारण लिया है. इसके बाद यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया.
बैंक कर्मचारियों की क्या मांगें हैं?
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) जो कि 9 बैंक यूनियनों का एक संगठन है, ने अपनी हड़ताल के लिए कई प्रमुख मांगें रखी हैं, इसमें शामिल हैं,
- सभी कैडर में नौकरियों में भर्ती की जाए.
- साप्ताहिक पांच दिन का वर्किंग डे लागू किया जाए.
- सरकारी बैंकों के बोर्ड में कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएं.
- परफॉर्मेंस रिव्यू और परफॉर्मेंस-लिंक्ड इंसेंटिव जैसी नई नीतियों को वापस लिया जाए, क्योंकि यूनियनों का मानना है कि ये कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं.
- बैंकों पर जरूरत से ज्यादा सरकारी हस्तक्षेप (micro-management) को खत्म किया जाए, ताकि बैंक अपने फैसले खुद ले सकें.
- ग्रेच्युटी की सीमा 25 लाख रुपये तक बढ़ाई जाए और इसे सरकारी कर्मचारियों की योजना के समान किया जाए.
- साथ ही इनकम टैक्स से छूट दी जाए.
किन यूनियंंस ने हड़ताल बुलाई है?
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, FBU में शामिल प्रमुख यूनियनों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) शामिल हैं.
इसे भी पढें- चीन में बैंक की धूल बनी किस्मत की चाबी! ₹10,500 में बिक रही मिट्टी
बैंक ग्राहकों को हो सकती है परेशानी
इस हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है और ग्राहकों को नकदी निकासी, जमा, चेक क्लियरेंस जैसी सेवाओं में दिक्कत हो सकती है.
Latest Stories

SBI Report: दुनिया से खत्म हो रहा अमेरिकी प्रभुत्व, ग्लोबल ट्रेड प्लेयर के रूप में उभर रहा भारत

सोने की कीमतों में रफ्तार जारी, फिर बनाया एक नया रिकॉर्ड; इस साल 11360 रुपये महंगा हुआ गोल्ड

हरियाणा सरकार ने कर दिया ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2,100 रुपये
