Bank Strike: मार्च में 24-25 तारीख को बैंक रहेंगे बंद! देशभर में कर्मचारी करेंगे हड़ताल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिनों के लिए पूरे भारत में बैंक हड़ताल करने का फैसला लिया है. भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) के साथ बातचीत में कोई सहमति न बनने के बाद यूनियन ने यह निर्णय लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं, उनकी क्या मांगें हैं और इसका बैंकिंग सेक्टर पर क्या असर पड़ेगा. साथ ही, यह भी जानें कि किन-किन यूनियनों ने हड़ताल बुलाई है.

बैंक स्ट्राइक Image Credit: Sonu Mehta/HT via Getty Images

Bank Strike: 24 और 25 मार्च को अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो उसे पहले ही निपटा लें. दरअसल, बैंक कर्मचारी इस दो दिन हड़ताल पर रहेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को पूरे देश में दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. यूनियन ने यह निर्णय इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के साथ बातचीत के बाद किसी नतीजे पर न पहुंचने के कारण लिया है. इसके बाद यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया.

बैंक कर्मचारियों की क्या मांगें हैं?

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) जो कि 9 बैंक यूनियनों का एक संगठन है, ने अपनी हड़ताल के लिए कई प्रमुख मांगें रखी हैं, इसमें शामिल हैं,

किन यूनियंंस ने हड़ताल बुलाई है?

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, FBU में शामिल प्रमुख यूनियनों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) शामिल हैं.

इसे भी पढें- चीन में बैंक की धूल बनी किस्मत की चाबी! ₹10,500 में बिक रही मिट्टी

बैंक ग्राहकों को हो सकती है परेशानी

इस हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है और ग्राहकों को नकदी निकासी, जमा, चेक क्लियरेंस जैसी सेवाओं में दिक्कत हो सकती है.