UPS पर सरकार ने बदल ली स्ट्रैटेजी! इस इस प्लान से अब दौड़ेगी UPS?

पिछले साल सरकार ने बड़े जोर-शोर से Unified Pension Scheme (UPS) लागू की थी, ताकि सभी केंद्रीय कर्मचारियों को एक समान, पारदर्शी और स्थायी पेंशन व्यवस्था मिल सके. लेकिन योजना को शुरू हुए महीनों बीत चुके हैं और अब तक कर्मचारियों की प्रतिक्रिया बेहद ठंडी रही है. बहुत कम लोग इस योजना में रुचि दिखा रहे हैं, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है.

सरकार को डर है कि जिस योजना को बहुत उत्साह के साथ शुरू किया गया था, वह कहीं असफल न हो जाए. ऐसे में अब सरकार ने UPS को सफल बनाने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत कर्मचारियों को योजना की विशेषताएं समझाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा, योजना में गारंटीड रिटर्न, योगदान की पारदर्शिता और पुराने पेंशन विकल्प से ट्रांजिशन की स्पष्टता पर भी फोकस किया जाएगा.

सरकार का उद्देश्य है कि UPS को एक स्थायी और विश्वसनीय पेंशन विकल्प के रूप में स्थापित किया जाए, जिससे कर्मचारियों का भरोसा वापस जीता जा सके.