बजट भाषण हाइलाइट्स लाइव: वित्त मंत्री ने दिया मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

Nirmala Sitharaman Budget 2025 Bhashan Highlights in Hindi LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया. इस दौरान उन्‍होंने मिडिल क्‍लास को खुश करने के लिए कई ऐलान किये. सबसे बड़ी राहत उन्‍होंने टैक्‍स स्‍लैब में दी. वित्‍त मंत्री ने 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं लगने का ऐलान किया. इसके अलावा बिहार के लिए भी कई अहम घोषणाएं की.

बजट लाइव अपडेट्स 2025 Image Credit: Money9

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Feb 1 2025 01:21 PM IST

    डिफेंस सेक्‍टर का कैपेक्‍स स्‍पेंडिंग हुआ दोगुना

    मौजूदा सरकार के रहते 11 वर्षों में डिफेंस सेक्‍टर का कैपेक्‍स स्‍पेंडिंग दोगुना हो गया है, जो 2024-25 में 27.7 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 25.2 प्रतिशत था.

  • Feb 1 2025 01:03 PM IST

    हस्तशिल्प निर्यात के लिए नई योजना

    हस्तशिल्प निर्यात को समर्थन देने के लिए एक नई योजना शुरू की गई. इसके अलावा जहाज निर्माण के लिए कच्चे माल पर छूट को अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है.

  • Feb 1 2025 12:47 PM IST

    शहरों के पुनर्विकास के लिए अर्बन चैलेंज फंड की स्‍थापना

    • इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में PPP पर फिर से फोकस.

    • शहरों के पुनर्विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का अर्बन चैलेंज फंड स्थापित किया जाएगा.

    • विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन: 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा

    • 120 नए गंतव्यों के लिए संशोधित उड़ान शुरू की जाएगी.

    • बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी.

    • निजी क्षेत्र को पीएम गतिशक्ति डेटा और मैप्‍स तक पहुंच प्रदान की जाएगी.

  • Feb 1 2025 12:35 PM IST

    बजट में हुए ये 11 बड़े ऐलान

    12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं.

    अगले हफ्ते आएगा न्यू इनकम टैक्स बिल.

    कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे.

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.

    इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल किया गयाहै.

    अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस रहेगा.

    किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी.

    बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा.

    छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे.

    MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.

    स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी.

  • Feb 1 2025 12:20 PM IST

    न्यू टैक्स रिजीम में कितना देना होगा टैक्स?

    New tax Slab
    0-4 लाख – Zero TAX

    4-8 लाख- 5 फीसदी

    8-12 लाख- 10 फीसदी

    12-16 लाख- 15 फीसदी

    16-20 लाख – 20 फीसदी

    20-24 लाख – 25 फीसदी

    24 लाख से ज्यादा -30 फीसदी

  • Feb 1 2025 12:15 PM IST

    12 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री

    वित्त मंत्री मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है. बजट भाषण में उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. यानी 12 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री हो जाएगी.ओल्ड टैक्स में रिजीम में कोई बदलाव नहीं होगा.

  • Feb 1 2025 12:12 PM IST

    सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज पर टैक्स कटौती की सीमा बढ़ी

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टैक्स कटौती की सीमा को 50,000 रुपये से दोगुना करके 1,00,000 रुपये करने का प्रस्ताव. किराए पर टीडीएस की वार्षिक सीमा को 2.40 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये करना, जिससे छोटे करदाताओं को लाभ होगा जो कम भुगतान प्राप्त करते हैं.

  • Feb 1 2025 12:10 PM IST

    TDS लिमिट 6 लाख तक बढ़ाई

    वित्त मंत्री ने कहा, ‘मेरे टैक्स प्रस्ताव व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने, स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहित करने और अनुपालन बोझ को कम करने की भावना से प्रेरित हैं. इन प्रस्तावों के उद्देश्यों में मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान देने के साथ पर्सनल इनकम टैक्स सुधार, कठिनाइयों को कम करने के लिए टीडीएस और टीसीएस को युक्तिसंगत बनाना और रोजगार और निवेश को बढ़ावा देना शामिल है. रेंट पर TDS की सीमा को 2.40 लाख से बढ़ाकर 6 लाख किया गया

  • Feb 1 2025 12:02 PM IST

    मोबाइल और LED होंगे सस्‍ते

    मोबाइल फोन सस्ता होगा. एलईडी सस्ते होंगे. मोबाइल फोन बैट्री पर भी छूट मिलेगी.

  • Feb 1 2025 12:00 PM IST

    एक से अधिक सेस या सरचार्ज नहीं लगेगा

    सरकार ने एक से अधिक सेस या सरचार्ज नहीं लगाने का प्रस्ताव रखा है. 82 टैरिफ लाइनों पर सामाजिक कल्याण टैरिफ लाइन से छूट दी जाएगी.

  • Feb 1 2025 11:56 AM IST

    7 टैरिफ रेट हटाए गए

    टैरिफ स्ट्रक्चर्स को रेशनलाइज करने का ऐलान. सरकार ने किया 7 टैरिफ रेट हटाने का ऐलान, अब 8 टैरिफ रेट रह जाएंगे, इसमें 0 टैरिफ भी शामिल है.

  • Feb 1 2025 11:54 AM IST

    FY26 के लिए फिस्कल डेफिसिट 4.4% का लक्ष्य

    वित्त वर्ष 2025 के लिए राजकोषीय घाटा 4.8% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2026 में इसके 4.4% रहने का अनुमान लगाया गया है, वहीं कैपेक्स 2024-25 में 10.18 लाख करोड़ रुपए रहा.

  • Feb 1 2025 11:52 AM IST

    अगले हफ्ते आएगा एक नया आयकर विधेयक

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए टैक्स रिफॉर्म को लागू करने में सरकार के दशक भर के प्रयासों के बारे में बताया. प्रमुख उपायों में फेसलेस असेसमेंट, टैक्सपेयर चार्टर और रिटर्न की तेज प्रोसेसिंग शामिल है, जिसमें लगभग 99 फीसदी रिटर्न सेल्फ एसेसमेंट पर आधारित है. टैक्स विभाग के पहले भरोसा करो, बाद में जांच करो के दृष्टिकोण की पुष्टि करते हुए, उन्होंने अनुपालन को आसान बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने घोषणा की कि सरकार के सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए अगले सप्ताह एक नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा.

  • Feb 1 2025 11:48 AM IST

    नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान

    बजट 2025 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंश्योरेंस में 100 फीसदी FDI और नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान किया. सरकार ने इंश्‍योरेंस में एफडीआई को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया.

  • Feb 1 2025 11:46 AM IST

    बिहार में खुलेगा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

    इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. इसी के तहत बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा भी मिलेगी, इसके वहां इसका सेटअप तैयार किया जाएगा. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे.

  • Feb 1 2025 11:43 AM IST

    नई उड़ान योजना से जुड़ेंगे 120 शहर

    नई उड़ान योजना से जोड़े जाएंगे 120 शहर. पहाड़ी इलाकों में बनेंगे छोटे एयरपोर्ट. शहरी विकास के लिए एक लाख करोड़ का फंड. पटना एयरपोर्ट का विस्तार होगा. मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना. यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30 हजार रुपये. बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भी खुलेंगे.

  • Feb 1 2025 11:42 AM IST

    मेडिकल एजुकेशन में 5 साल में जुड़ेंगी 75,000 सीटें

    वित्त मंत्री ने मेडिकल एजुकेशन के विस्तार पर सरकार के फोकस के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, लगभग 1.1 लाख ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटें जोड़ी गई हैं. स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए, अगले पांच वर्षों में 75,000 सीटें जोड़ने की व्यापक योजना के तहत, आने वाले वर्ष में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीटें शुरू की जाएंगी.

  • Feb 1 2025 11:40 AM IST

    बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी की होगी स्‍थापना

    वित्त मंत्री ने गरीबों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के हिस्से के रूप में फूड प्रोसेसिंग का समर्थन करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. बिहार में एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी, जिसका उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र में फूड प्रोसेससिंग गतिविधियों को बढ़ावा देना है. इस पहल के दो प्रमुख परिणाम होंगे: पहला, यह किसानों की उपज का मूल्य जोड़कर उनकी आय बढ़ाएगा और दूसरा, यह क्षेत्र के युवाओं के लिए कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर पैदा करेगा.

  • Feb 1 2025 11:33 AM IST

    पोषण 2.0 कार्यक्रमों के लिए बढ़ाई जाएगी लागत

    वित्त मंत्री ने ग्रोथ के तीसरे इंजन के रूप में निवेश पर जोर दिया, जिसमें लोगों, अर्थव्यवस्था और इनोवेशन में निवेश शामिल है. लोगों में निवेश के हिस्से के रूप में, सरकार सशक्त आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो आकांक्षी जिलों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 8 करोड़ से अधिक बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और लगभग 20 लाख किशोरियों को पोषण सहायता प्रदान करते हैं. इन कार्यक्रमों के लिए लागत मानदंड बढ़ाए जाएंगे.

  • Feb 1 2025 11:31 AM IST

    5.7 करोड़ MSME पर होगा फोकस

    ग्रोथ के दूसरे इंजन MSME की बात करें तो 5.7 करोड़ MSME पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें एक करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड व्यवसाय शामिल हैं जो 7.5 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं और भारत की मैन्युफैक्चरिंग में 36% योगदान देते हैं. ये MSME भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण हैं, जो देश के निर्यात के 45% के लिए जिम्मेदार हैं.

    सरकार MSME के लिए निवेश और टर्नओवर सीमा को बढ़ाएगी, उन्हें क्रमश 2.5 गुना और 2 गुना बढ़ाएगी, इस कदम से MSME को युवाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने, इनोवेशन करने और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने में सशक्त होने की उम्मीद है.

  • Feb 1 2025 11:26 AM IST

    बिहार में होगी मखाना बोर्ड की स्‍थापना

    वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना पर जोर दिया और इसे राज्य के लोगों के लिए एक विशेष अवसर बताया. बोर्ड का उद्देश्य मखाना के उत्पादन, प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन और विपणन को बढ़ाना है, जिससे इस पारंपरिक फसल के लिए महत्वपूर्ण विकास क्षमता प्रदान की जा सके और बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके.

  • Feb 1 2025 11:24 AM IST

    प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का हुआ ऐलान

    वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. इसे राज्यो के साथ मिलकर चलाया जाएगा, जिससे देश के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.

  • Feb 1 2025 11:21 AM IST

    आय बढ़ने के साथ पौष्टिक खाद्य पदार्थों की बढ़ी खपत

    वित्त मंत्री ने सब्जियों और फलों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, जिसमें लोगों में उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं के बारे में बढ़ती जागरूकता को स्वीकार किया गया. यह बदलाव एक स्वस्थ समाज को दर्शाता है, जिसमें बढ़ती आय के स्तर के कारण सब्जियों, फलों और अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थों की खपत में वृद्धि हुई है.

  • Feb 1 2025 11:20 AM IST

    KCC के तहत लोन की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये होगी

    वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के लिए शॉर्ट टर्म लोन की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगा. इसके अतिरिक्त, संशोधित ब्याज सबवेंशन योजना के तहत केसीसी के जरिए लिए लोन के लिए लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी, जिससे कृषि उत्पादन के लिए अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी.

  • Feb 1 2025 11:18 AM IST

    दालों में आत्‍मनिर्भरता के लिए 6 साल का मिशन तैयार

    वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के उद्देश्य से 6 साल का मिशन शुरू करेगी, जिसमें तुअर और मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. NAFED और NCCF जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​इन तीन दालों को उन किसानों से खरीदने के लिए तैयार रहेंगी जो एजेंसियों के साथ रजिस्ट्रेशन करते हैं और समझौते करते हैं. यह पहल अगले चार वर्षों तक चलेगी, जिससे किसानों के लिए समर्थन और गारंटीकृत खरीद सुनिश्चित होगी.

  • Feb 1 2025 11:17 AM IST

    राज्‍यों की साझेदारी से कृषि जिला कार्यक्रम होगा शुरू

    वित्त मंत्री ने कृषि को मुख्य फोकस के रूप में शुरू करते हुए स्पेशल प्रस्तावों की रूपरेखा तैयार की. प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत, आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता से प्रेरित एक नई पहल, सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि जिला कार्यक्रम शुरू करेगी. यह कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम कर्ज मापदंडों वाले 100 जिलों को टार्गेट करेगा.

  • Feb 1 2025 11:15 AM IST

    बिहार के मखाना किसानों के लिए बड़ा ऐलान

    बिहार के मखाना किसानों के लिए बजट में वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. बजट में कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर.यूरिया के उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ रही है.

  • Feb 1 2025 11:12 AM IST

    बिजली, शहरी विकास समेत इन क्षेत्रों पर सरकार का फोकस

    केंद्रीय बजट में शामिल प्रमुख क्षेत्रों में टैक्सेशन, बिजली, शहरी विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र और विनियामक सुधार शामिल हैं. ये क्षेत्र विकास को गति देने, बुनियादी ढांचे में सुधार, शासन को बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में सतत विकास सुनिश्चित करने पर सरकार के ध्यान के केंद्र में हैं.

  • Feb 1 2025 11:10 AM IST

    यह बजट विकास को गति देने के लिए समर्पित: वित्‍त मंत्री

    हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की संभावनाओं को उजागर करना चाहते हैं. यह बजट विकास को गति देने के लिए समर्पित है, जो ‘विकसित भारत’ की हमारी आकांक्षाओं से प्रेरित है.

  • Feb 1 2025 11:09 AM IST

    बजट 2025: गरीब और युवा समेत इन 10 क्षेत्रों पर होगा फोकस

    बजट 2025 में प्रस्तावित ग्रोथ उपाय गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर केंद्रित 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं.

  • Feb 1 2025 11:06 AM IST

    तेजी से बढ़ी है भारत की अर्थव्‍यवस्‍था

    हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है. इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और भी बढ़ गया है. हम अगले पांच वर्षों को ‘सबका विकास’ को साकार करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं, जिससे सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को बढ़ावा मिलेगा.

  • Feb 1 2025 11:04 AM IST

    बजट से पहले संसद में मचा हंगामा

    बजट से पहले संसद में विपक्ष ने हंगामा किया. हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने शुरू किया बजट भाषण. उन्होंने कहा कि हम आर्थिक विकास की तरफ देख रहे हैं. हमारी इकोनॉमी बढ़ती हुई और बड़ी इकोनॉमी है. पिछले 10 वर्षों में हमने दुनिया में जगह बनाई है.

  • Feb 1 2025 11:01 AM IST

    पीएम मोदी बोले आम आदमी का होगा बजट

    पीएम मोदी बोले- गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट होगा

  • Feb 1 2025 10:54 AM IST

    कृषि सेक्टर को बजट से उम्मीद

    धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के सलाहकार कमल कुमार ने बजट से उम्मीदों पर कहा कि मैं फसल सुरक्षा उद्योग का प्रतिनिधित्व करता हूं और हम कृषि-रसायन बनाते हैं. हम कृषि समुदाय को इस तरह से सरकारी प्रोत्साहन देने की उम्मीद कर रहे हैं जिससे वे और समृद्ध बन सकें. हम जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की भी मांग करते हैं. अगर उर्वरक और बीज पर जीरो फीसदी न हो तो कम से कम टैक्स हो फसल सुरक्षा पर भी जीएसटी कम होना चाहिए.

  • Feb 1 2025 10:49 AM IST

    राजकोषीय घाटा

    वित्त वर्ष 2025 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.9 फीससदी अनुमानित है, जिसे वित्त वर्ष 2026 तक घटाकर 4.5% करने का लक्ष्य रखा गया है.

  • Feb 1 2025 10:40 AM IST

    बजट से पहले रेलवे के शेयरों में उछाल

    रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बीएसई पर 6.6 फीसदी तक की तेज उछाल देखी गई, क्योंकि निवेशकों को आगामी बजट में इस क्षेत्र के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी की उम्मीद है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 6.58% बढ़कर 1,087 रुपये पर पहुंच गया, जबकि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में भी उछाल देखने को मिला.

  • Feb 1 2025 10:33 AM IST

    बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी

    कैबिनेट ने बजट 2025 को मंजूरी दे दी है. अब थोड़ी देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बजट पेश करेंगी. बजट पेश होने में अब कुछ देर का समय बचा है.

  • Feb 1 2025 10:17 AM IST

    Budget 2025 live updates: संसद पहुंचे पीएम मोदी और वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंच गई हैं. पीएम मोदी भी संसद भवन पहुंच गए हैं. बजट पेश होने से पहले 10:25 बजे कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी. ये बैठक 10:25 बजे होगी.

  • Feb 1 2025 10:10 AM IST

    संसद पहुंचे राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंचे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में 11 बजे बजट पेश करेंगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि बजट समाज के हर वर्ग के लिए होगा.

  • Feb 1 2025 10:08 AM IST

    बजट 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना

    आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के तहत 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है, जिसे शहरी क्षेत्रों में स्थायी आवास प्रदान करने के लिए 2015 में लॉन्च किया गया था. सितंबर 2024 में, अतिरिक्त एक करोड़ परिवारों को सहायता देने के लिए पीएमएवाई-यू 2.0 की शुरुआत की गई.

  • Feb 1 2025 10:02 AM IST

    FDI फ्लो में उछाल

    आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में FDI में सुधार दर्ज किया गया, जिसमें ग्रॉस FDI फ्लो वित्त वर्ष 2024 के पहले आठ महीनों में 47.2 अरब अमरीकी डॉलर से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की समान अवधि में 55.6 अरब अमरीकी डॉलर हो गया, जो कि सालाना आधार पर 17.9 फीसदी की बढ़ोतरी है.

  • Feb 1 2025 09:56 AM IST

    केंद्रीय बजट 2025: थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक

    केंद्रीय बजट 2025 की कॉपी संसद में लाई जा चुकी हैं. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट के सामने बजट रखेंगी और फिर संसद में 11 बजे पेश करेंगी.

  • Feb 1 2025 09:36 AM IST

    वित्त मंत्री ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच रही हैं. वहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. इसके बाद कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगी.

  • Feb 1 2025 09:31 AM IST

    निर्मला सीतारमण ने पहनी है मधुबनी आर्ट वाली साड़ी

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी आर्ट और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए मधुबनी आर्ट की साड़ी पहनी हैं. दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी आर्ट पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा.

  • Feb 1 2025 09:29 AM IST

    बजट के दिन शेयर मार्केट में तेजी

    यूनियन बजट 2025 पेश होने से पहले सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, निफ्टी 23,550 से ऊपर. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी.

  • Feb 1 2025 09:07 AM IST

    बजट 2025: आर्थिक ग्रोथ का प्रदर्शन

    आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि भारत ने स्थिर आर्थिक ग्रोथ का प्रदर्शन किया है. नेशनल अकाउंट्स के पहले एंडवांस्ड अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 25 में भारत की वास्तविक जीडीपी में 6.4 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में ग्रोथ को कृषि और सर्विसेज द्वारा सपोर्ट मिला था, जिसमें रिकॉर्ड खरीफ उत्पादन और अनुकूल कृषि स्थितियों के कारण ग्रामीण मांग में सुधार हुआ था.

  • Feb 1 2025 08:47 AM IST

    निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं. थोड़ी देर में फोटो शूट होगा. इसके बाद वो राष्ट्रपति भवन जाएंगी.

  • Feb 1 2025 08:43 AM IST

    बजट 2025 अपडेट्स लाइव: डॉ. वी. अनंथा नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंचे

    भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंथा नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंचे. थोड़ी ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक पहुंचेंगी, वहां फोटो शूट होगा.

  • Feb 1 2025 08:26 AM IST

    Budget 2025: पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे

    वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में सुबह 11 बजट पेश करेंगी.

  • Feb 1 2025 08:12 AM IST

    Budget 2025 Live Updates: कैबिनेट की बैठक में बजट को दी जाएगी मंजूरी

    संसद भवन परिसर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. बैठक सुबह 10:15 से 10:40 के करीब होगी.

  • Feb 1 2025 07:54 AM IST

    Budget 2025 Updates Live: महंगाई की लहर

    कीमतों में बढ़ोतरी की एक नई लहर है, जिसका असर साबुन और चाय जैसी रोजर्मरा की जरूरतों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर चीज पर पड़ रहा है. कंपनियां बढ़ती इनपुट लागत और घटती मांग के बावजूद लो मार्जिन से जूझ रही हैं.

  • Feb 1 2025 07:42 AM IST

    Budget Live Updates: कहां देख और सुन सकेंगे बजट भाषण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट 2025 पेश करेंगी. बजट भाषण का सीधा प्रसारण संसद टीवी, डीडी न्यूज़ और संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।. रियल-टाइम अपडेट के लिए money9live.com पर बने रहें.

  • Feb 1 2025 07:34 AM IST

    Budget 2025 Live Updates: क्या आज खुला है शेयर बाजार

    भारतीय शेयर बाजार आज, शनिवार 1 फरवरी 2025 को एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा, क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE दोनों ने इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक सर्कुलर के जरिए बताया था कि नियमित बाजार घंटों के दौरान ट्रेडिंग हमेशा की तरह जारी रहेगी.

  • Feb 1 2025 07:24 AM IST

    Budget Live Updates: चीन स्थापित कर रहा आउटसोर्सिंग मॉडल

    आर्थिक सर्वेक्षण ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में चीन के उभरने के प्रभाव को बताया और वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में बदलाव पर जोर दिया. इलेक्ट्रिक वाहनों, महत्वपूर्ण खनिजों और क्लीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में चीन का प्रभुत्व ग्लोबल मार्केट, विशेष रूप से ऑटो मैन्युफैक्चरिग में व्यवधान पैदा कर रहा है और वैश्वीकरण के युग से लंबे समय से चले आ रहे आउटसोर्सिंग मॉडल को फिर से स्थापित कर सकता है.

  • Feb 1 2025 07:14 AM IST

    Budget 2025 Live: जीडीपी ग्रोथ का अनुमान

    आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि 2025-26 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.3% से 6.8% के बीच रहेगी, जो मजबूत फंडामेंटल, संतुलित राजकोषीय कंसोलिडेशन और स्थिर निजी खपत से प्रेरित है. हालांकि, चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर 4 साल के निचले स्तर 6.4 फीसदी तक गिरने की उम्मीद है.

  • Feb 1 2025 07:05 AM IST

    Budget 2025 Updates Live: पीएम मोदी ने दिए बड़े संकेत

    शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले पहले अपनी सरकार के विजन को रेखांकित करते हुए गरीबों, मध्यम वर्ग और महिलाओं के लिए नई पहल का संकेत दिया था. उन्होंने अपने सत्र-पूर्व संबोधन की शुरुआत धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का आह्वान करके की और गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए विशेष आशीर्वाद की प्रार्थना की.

Union Budget Session 2025 Parliament LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट आज संसद में पेश किया. इस दौरान उन्‍होंने हर क्षेत्र के लिए कई अहम ऐलान किए. इससे पहले शुक्रवार से बजट सत्र की शुरुआत हुई. बीते दिन निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2025 को संसद में पेश किया था. आर्थिक सर्वेक्षण में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भूमि, श्रम और विनियमन में सुधार पर जोर दिया गया है.

इसके अलावा वित्त वर्ष 26 में जीडीपी वृद्धि 6.3-6.8% रहने का अनुमान है. वित्त मंत्री आज सुबह 11 बजे संसद में अपने बजट भाषण की शुरुआत करेंगी. देश के हर एक तबके को बजट से कुछ न कुछ उम्मीदें हैं. खासकर मिडिल क्लास अपने लिए इस बजट में इनकम टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद कर रहा है.