UP बना पर्यटकों का पसंदीदा राज्य, OYO से इन शहरों में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग
बड़े शहरों के मुकाबले अब लोग छोटे शहरों में ज्यादा घूमना पसंद कर रहे हैं. खास कर लोग अब पर्यटन के लिए भीड़- भाड़ वाली जगहों से दूरी बना रहे हैं. वहीं, वाराणसी और हरिद्वार जैसे रिलिजियस शहरों में भी होटल की जमकर बुकिंग हो रही है.
कोरोना काल के बाद देश के पर्यटन सेक्टर में तेजी से उभार आया है. खास कर रिलिजियस टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है. इसका सीधा फायदा होटल बुक करने वाले एग्रीग्रेटर OYO को हुआ है. 24 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक पर्यटक आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में भी सबसे अधिक होटलों की बुकिंग हुई है. खास बात यह है कि रिलिजियस टूरिज्म में वाराणसी और हरिद्वार सबसे आगे हैं. यानी इन दोनों आध्यात्मिक शहरों में सबसे अधिक होटलों की बुकिंग हुई है.
यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो की ‘ट्रैवलपीडिया-2024’ रिपोर्ट में उन राज्य और शहरों का जिक्र किया है, जहां सबसे अधिक पर्यटक और श्रद्धालु घूमने के लिए पहुंचे हैं. ऐसे ट्रैवलोपीडिया ने अपने रिपोर्ट में राज्य के कैटेगरी में उत्तर प्रदेश को पहले स्थान पर रखा है. यानी साल 2024 के दौरान देश और विदेशों में सबसे अधिक पर्यटक और श्रद्धालु उत्तर प्रदेश में पहुंचे हैं.
वाराणसी आध्यात्मिक शहरों में नंबर 1
ट्रैवलोपीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 के दौरान आध्यात्मिक शहर के रूप में वाराणसी, हरिद्वार और पुरी लोगों के लिए सबसे पसंदीदा स्थल रहा. वहीं, रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में गोवर्धन, झारखंड के देवघर और पलानी जैसे उभरते पर्यटन स्थलों को भी रेखांकित किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद आने वाले समय में आईटी हब बन सकता है. खास बात यह है कि 2024 में हैदराबाद भारत का सबसे अधिक बुक किया जाने वाला शहर बन गया है. उसके बाद होटल बुकिंग के मामले में बेंगलुरु दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान है. जबकि, कोलकाता सूची में चौथे स्थान पर रखा गया है.
इन शहरों में बढ़े पर्यटक
ट्रैवलोपीडिया रिपोर्ट 24 दिसंबर यानी मंगलवार को जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार पटना, राजमुंदरी और हुबली सहित छोटे शहरों में भी होटलों की बुकिंग बहुत अधिक तेजी से बढ़ी है. खास बात यह है कि इन शहरों में होटल की बुकिंग में 48 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर सबसे पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन बन कर उभरा है. इसके बाद गोवा, पुडुचेरी और मैसूर भी लोगों के लिए पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन है.
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर के लिए अच्छे ऑप्शन हैं ऋषिकेश के ये 5 रिसॉर्ट, जानें कितना है किराया
मुंबई में होटल की कम हुई बुकिंग
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में होटल बुकिंग में गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि यात्रियों ने मुंबई जाने के बजाय आस-पास के छोटे हॉलिडे डेस्टिनेशन को चुना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अब नई-नई जगहों पर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इससे पारंपरिक पर्यटन स्थन के साथ-साथ नए- नए हॉलिडे डेस्टिनेशन भी उभर रहे हैं. साथ ही रिपोर्ट में कहा है कि आध्यात्मिक शहरों की वजह से भी पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि लोग हॉलिडे मनाने के लिए छोटे शहरों और कम भीड़-भाड़ वाले डेस्टिनेशन पर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: मोदी तक पहुंची इनकम टैक्स में राहत की बात, मिडिल क्लास परेशान, ग्रोथ पर भी संकट