UPI से सितंबर में प्रतिदिन लगभग ₹68,800 करोड़ का हुआ पेमेंट, डेली ट्रांजैक्‍शन 50 करोड़ के पार

देशभर में हर दिन करोड़ों रुपये के लेनदेन होते हैं. इसी बीच यूपीआई सर्विस को मैनेज करने वाली नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 1 अक्टूबर को डिजिटल पेमेंट की होने वाली संख्या और राशि को लेकर एक डाटा रिलीज किया है.

यूपीआई लेनदेन की संख्या में हुई बढ़ोतरी Image Credit: d3sign/Moment/Getty Images

भारत में यूपीआई सर्विस शुरू होने के बाद लोगों को लेनदेन में काफी सहूलियत मिली है. देशभर में हर दिन करोड़ों रुपये के लेनदेन होते हैं. इसी बीच यूपीआई सर्विस को मैनेज करने वाली नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 1 अक्टूबर को डिजिटल पेमेंट के जरिये होने वाली पेमेंट्स की संख्या और राशि को लेकर एक डाटा रिलीज किया है.

एनपीसीआई के अनुसार, संख्या के आधार पर देश में सितंबर के महीने में हर दिन 50 करोड़ से ज्यादा की लेनदेन यूपीआई के जरिये होती है. वहीं अगर सितंबर में यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिये होने वाले लेनदेन की कीमत की बात करें तो वो आंकड़ा 20 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है. बता दें कि यह आंकड़ा लगातार 5वें महीने बरकरार रहा है. यानी दिन के आधार पर देखें तो रोजाना औसतन 68,800 करोड़ रुपये की लेनदेन होती है जो कि अगस्त महीने में 66,475 करोड़ रुपये थी.

पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा 31 फीसदी बढ़ कर 20,64 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इससे इतर फास्टैग के जरिये होने वाले ट्रांजेक्शन की संख्या में कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन लेनदेन की राशि में बढ़ोतरी हुई है. अगस्त में लेनदेन की राशि जहां 181 करोड़ रुपये थी, सितंबर में वो बढ़कर 187 करोड़ रुपये से ऊपर चली गई है.

इससे इतर आधार कार्ड के जरिये होने वाले पेमेंट्स की संख्या में भी कोई बदलाव नहीं आया है. सितंबर महीने में कुल 10 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे. वहीं अगस्त में हर रोज होने वाले ट्रांजेक्शन की संख्या 32.1 लाख थी जो सितंबर में बढ़कर 33.3 लाख हो गई थी. इसके साथ ही आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिये होने वाले ट्रांजेक्शन की राशि भी दिन के आधार पर 796 करोड़ रुपये से बढ़कर 805 करोड़ रुपये हो गई थी. लेनदेन की संख्या से लेकर राशि में लगातार हो रही बढ़ोतरी से समझा जा सकता है कि देश में डिजिटल पेमेंट को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है.