RBI ने UPI लाइट वॉलेट और UPI 123 Pay की लिमिट बढ़ाई, जानें अब कितना होगा फायदा?

RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव ना कर EMI भरने वालों को कोई राहत नहीं दी है. लेकिन रिजर्व बैंक ने अपना रुख बदला है जिससे संकेत मिलता है कि अगले दो महीनों में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है.

RBI ने UPI लाइट वॉलेट और UPI 123 Pay की लिमिट बढ़ाई, जानें अब कितना होगा फायदा? Image Credit: Avishek Das/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और संकेत दिया कि दो महीने बाद ब्याद दरों में कटौती की जा सकती है. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने UPI Lite Wallet और UPI123 Pay को लेकर भी बदलावों की घोषणा की है. चलिए बताते हैं क्या बदल दिया गया है.

  • UPI 1 2 3 Pay के लिए प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट को 5000 रुपये से बढ़ैकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.
  • इसके अलावा, UPI लाइट वॉलेट की लिमिट को भी 2,000 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये कर दिया गया है.
  • इसी के साथ, UPI लाइट की प्रति ट्रांजेक्शन की लिमिट को 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.

क्या है UPI 123 Pay?

रिजर्व बैंक ने यूपीआई की तरह ही इसका एक नया वर्जन लॉन्च किया था जिसे UPI 123Pay कहते हैं. UPI 123Pay से बिना इंटरनेट के भी यूपीआई ट्रांजेक्शन हो सकते हैं. जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है वो भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे जिनके पास फीचर फोन हैं. ये हैं चार तरीके:

  • आप अपने फोन पर आईवीआर नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 डायल करें और निर्देशों का पालन करें और यूपीआई पिन के जरिए पेमेंट करें.
  • ऐप बेस्ड पेमेंट
  • मिस्ड कॉल सुविधा
  • प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट

UPI से भर सकेंगे 5 लाख तक का टैक्स

रिजर्व बैंक ने इसके अलावा यूपीआई से टैक्स भरने की लिमिट को भी बढ़ा दिया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, “अब यब त किया गया है कि यूपीआई से टैक्स भरने की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन किया जा रहा है.”

UPI का इस्तेमाल अभी और बढ़ेगा

PwC India रिपोर्ट के अनुसार, 2028-29 तक यूपीआई पर कुल ट्रांजेक्शन 439 अरब हो जाएगा जो अभी 131 अरब है. इससे पता चलता है कि डिजिटल पेमेंट में 91 फीसदी की उछाल आने की संभावना है.