UPI हुआ डाउन, पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, परेशान हुए यूजर्स

UPI Down: हजारों यूजर्स भुगतान और फंड ट्रांसफर में समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे हैं. बुधवार शाम को शिकायतों की बाढ़ आ गई. लोगों को पमेंट करने में दिक्कतें आ रही थीं. भारत में डिजिटल पेमेंट अब लोगों की लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन गया है.

यूपीआई सर्विस डाउन. Image Credit: Getty image

UPI Down: भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, UPI सर्विस डाउन हो गई है, जिसकी वजह से हजारों यूजर्स भुगतान और फंड ट्रांसफर में समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे हैं.

पेमेंट प्लेटफॉर्म नहीं कर रहे काम

बुधवार शाम को शिकायतों की बाढ़ आ गई. शाम 7:00 बजे के बाद आउटेज ग्राफ में 2,3000 से अधिक शिकायतों में इजाफा में देखा गया. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि GooglePay और PhonePe जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहे हैं.

सबसे अधिक पेमेंट फेल की शिकायतें

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शाम को पेमेंट फेल होने की खबरें बढ़ गईं, जिससे ट्रांजेक्शन, फंड ट्रांसफर और लॉगिन एक्सेस प्रभावित हो रहे हैं. गूगल पे यूजर्स ने मुख्य रूप से पेमेंट (72%), उसके बाद वेबसाइट एक्सेस (14%) और ऐप-संबंधी (14%) समस्याओं की शिकायत की. पेटीएम में भी समस्या देखी गई, जिसमें 86% शिकायतें पेमेंट से संबंधित थीं.

बैंकिंग सेवाओं में आउटेज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को फंड ट्रांसफर (47%), मोबाइल बैंकिंग (37%) और ऑनलाइन बैंकिंग (16%) में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. UPI पूरी तरह से प्रभावित हुआ, जिसमें 84% शिकायतें पेमेंट फेल से जुड़ी थीं. UPI की तरफ से आउटेज को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं जारी किया गया है.

भारत में डिजिटल पेमेंट

वित्त मंत्रालय ने बताया था कि जनवरी में यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 16.99 अरब से अधिक हो गया और इसका कुल वैल्यूएशन 23.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. यह किसी भी महीने में दर्ज की गई सबसे अधिक आंकड़ा है. भारत में डिजिटल पेमेंट अब लोगों की लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन गया है. सब्जी की दुकान से लेकर मॉल के स्टोर तक पर लोग डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. इससे लेनदेन आसान हो गया है.

यह भी पढ़ें: इस सरकारी शेयर से रेखा झुनझुनवाला ने कमा लिए 333 करोड़, एक महीने में स्टॉक में आई जोरदार तेजी