मार्च में हर दिन UPI से हुए औसतन 79,903 पेमेंट, बन गया 24.77 लाख करोड़ के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड
UPI Transactions in March: फरवरी में UPI ट्रांजेक्शन की संख्या 21.96 लाख करोड़ थी. NPCI ने कहा कि मार्च में ट्रांजेक्शन की वैल्यू 24.77 लाख करोड़ रुपये रही. NCPI यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) चलाता है.
UPI Transactions in March: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के जारी आंकड़ों के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए ट्रांजेक्शन मार्च में 24.77 लाख करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले महीने की तुलना में 12.7 फीसदी अधिक है. फरवरी में UPI ट्रांजेक्शन की संख्या 21.96 लाख करोड़ थी. NPCI ने कहा कि मार्च में ट्रांजेक्शन की वैल्यू 24.77 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 19.78 लाख करोड़ रुपये थी.
डेली ट्रांजेक्शन
स्पाइस मनी के संस्थापक और सीईओ दिलीप मोदी ने एक बयान में कहा कि मार्च 2025 में 24.8 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड-तोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन, पिछले साल की तुलना में वैल्यू में 25 प्रतिशत की वृद्धि और वॉल्यूम में 36 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है, जो भारत की डिजिटल पेमेंट क्रांति की गति को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि डेली ट्रांजेक्शन औसतन 79,903 करोड़ रुपये रहा, जो फरवरी से 1.9 फीसदी अधिक है और वॉल्यूम में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ये संख्या डिजिटल वित्तीय सॉल्यूशन को तेजी से अपनाने और उन पर भरोसा को बढ़ने के संकेत देती है.
NCPI करता है ऑपरेट
NPCI, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ की एक पहल है, जो भारत में रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम (आईबीए) के संचालन के लिए एक अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन है. NCPI यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) चलाता है, जिसका उपयोग खरीदारी करते समय साथियों के बीच या व्यापारियों के बीच वास्तविक समय के भुगतान के लिए किया जाता है.
NPCI ने साल 2016 में UPI को लॉन्च किया था और कोविड-19 महामारी के दौरान इसका लोगों ने जमकर इस्तेमाल किया. इसके बाद लोगों ने इसे अपना लिया. आज के समय में इसने कैश की जरूरत को मेट्रो सिटी में तो कम कर दिया है. चाय की दुकान से लेकर ज्वैलरी की शॉप तक में यूपीआई के स्कैनर लगे हैं, जिसके जरिए ग्राहक पेमेंट कर रहे हैं.