अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से भारत होगा मालामाल, इन सेक्टर्स को मिलेगा बड़ा फायदा!

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता व्यापार तनाव भारत के लिए एक बड़े अवसर की तरह है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अगर भारतीय निर्यातक प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों और गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ बाजार में उतरते हैं, तो वे अमेरिका में अपनी मजबूत पकड़ बना सकते हैं.

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर Image Credit: Grok

India Benefits in America-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव से भारतीय निर्यातकों को बड़ा फायदा हो सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर ऊंचे शुल्क लगाने के चलते भारतीय निर्यातकों के लिए अमेरिकी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का यह एक बड़ा मौका है. पहले भी, जब अमेरिका ने चीन पर शुल्क बढ़ाया था तब भारत को चौथे सबसे बड़े लाभार्थी के रूप में देखा गया था.

डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा सत्ता में आने के बाद, उन्होंने शनिवार को चीन से आयात पर सख्त टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए. इस फैसले से अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए प्रोजक्ट की कीमतें बढ़ सकती हैं, लेकिन भारतीय निर्यातकों के लिए यह नए अवसर लेकर आ सकता है. अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के वजह से भारतीय प्रोडक्ट की मांग में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है.

किन सेक्टर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा?

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के डायरेक्टर जनरल अजय सहाय के मुताबिक, अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए टैरिफ के वजह से अमेरिकी खरीदार अब दूसरे ऐसे ऑप्शन की तालाश करेंगे जो उनके जरूरतों को पूरा कर सके किफायती दाम में. ऐसे में भारतीय निर्यातकों को यहां अच्छी बढ़त मिल सकती है.

जो सेक्टर सबसे ज्यादा लाभान्वित हो सकते हैं:

2024-25 के अप्रैल-नवंबर के दौरान अमेरिका, भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा. दोनों देशों के बीच 82.52 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ. इसमें भारत से अमेरिका को 52.89 बिलियन डॉलर का निर्यात और 29.63 बिलियन डॉलर का आयात शामिल था. अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के चलते भारतीय वस्तुओं की अमेरिका में मांग बढ़ने की पूरी संभावना है.

निम्न शुल्क से भारत को अतिरिक्त लाभ

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका से भारत को निर्यात होने वाले शीर्ष 100 प्रोडक्ट का कुल मूल्य भारत के कुल आयात का 75 फीसदी है. भारत में अमेरिका से आयात होने वाले कई प्रमुख उत्पादों पर बहुत कम या शून्य शुल्क लगाया जाता है, जिससे व्यापार में सहूलियत बनी रहती है.

महत्वपूर्ण उत्पादों पर भारत में आयात शुल्क:

यह भी पढ़ें: अब चीन ने किया पलटवार, अमेरिका पर लगाया 15 फीसदी का टैरिफ, क्या करेंगे ट्रंप?

GTRI के अनुसार, भारत का औसत टैरिफ 17% होने के बावजूद, अमेरिका से आयातित उत्पादों पर भारित औसत टैरिफ 5% से भी कम है. इससे भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूती मिलने की संभावना है.