Bitcoin ने फिर बनाया रिकार्ड, पहली बार 97,000 डॉलर का आंकड़ा किया पार
बिटकॉइन की कीमत $97,445 तक पहुंची और पूरे क्रिप्टो बाजार ने लगभग $9000 बिलियन का लाभ कमाया है. इसका मुख्य कारण है ट्रंप की नई सरकार का क्रिप्टो को समर्थन देना.
अमेरिका के नए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन अपनी मजबूती के नए शिखर को लगातार छू रही है. 21 नवंबर को बिटकॉइन की कीमत पहली बार $97,000 को पार कर गई. कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत 5.7% बढ़कर $97,445 के स्तर पर पहुंच गई, जिसका कुल मार्केट कैप $1.93 ट्रिलियन हो गया है.
विश्व की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत $97,445 के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है और अनुमान है कि यह जल्द ही $1,00,000 के स्तर को पार कर सकती है. इस साल बिटकॉइन की कीमत दोगुने से भी अधिक हो गई है. पूरे क्रिप्टो बाजार ने लगभग $900 बिलियन का लाभ कमाया है. इसका मुख्य कारण है ट्रंप की नई सरकार में सांसदों का क्रिप्टो को समर्थन देना.
मुड्रेक्स के को-फाउंडर ने क्या कहा ?
MINT को मुड्रेक्स के को-फाउंडर और सीईओ एडुल पटेल ने बताया, “एक साल पहले बिटकॉइन $30,000 पर कारोबार कर रहा था और आज यह $97,000 के ऊपर पहुंच चुका है. इन वर्षों में इसमें 300% से अधिक की वृद्धि हुई है. नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बिटकॉइन को एक नई ऊर्जा मिली है. ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद केवल दो हफ्तों में बिटकॉइन में 40% की बढ़ोतरी हुई है. व्हाइट हाउस द्वारा क्रिप्टो को समर्थन देने की भूमिका ने बाजार की धारणा को और मजबूत किया है. ट्रंप ने अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने और बिटकॉइन का राष्ट्रीय भंडार इकठ्ठा करने का वादा किया है.”
मार्केट एक्सपर्ट का नजरिया
मार्केट एक्सपर्ट रविंद्र जुनेजा ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए बेहतर माहौल बनाने की बात कई बार कही थी. अब यह चर्चा है कि ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी, ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी बैक्ट (BAKKT) का अधिग्रहण करने वाली है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बातचीत फाइनल स्टेज तक पहुंच गई है और बैक्ट के अधिग्रहण की घोषणा कभी भी की जा सकती है.