ट्रंप ने मैक्सिको पर लगाए टैरिफ पर 2 अप्रैल तक के लिए दबाया Pause बटन, अमेरिकी बाजार टूटा
Donald Trump Pause Tariff: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने ट्रेड वॉर के प्रभाव की व्यापक आशंकाओं के बीच मैक्सिको से आने वाले ज्यादातर सामानों पर से 25 फीसदी टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है.

Donald Trump Pause Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को मेक्सिको से आने वाले ज्यादातर सामानों पर 25 फीसदी के टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया है. ट्रंप की यह घोषणा उनके वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि कनाडा और मैक्सिको दोनों पर टैरिफ को ‘संभवत’ कुछ समय लिए टाला जा सकता है.
किस प्रोडक्ट पर छूट?
फरवरी की शुरुआत में इंपोर्ट टैक्स पर से पर्दा उठाने बाद से ट्रंप द्वारा की गई एक महीने की यह दूसरी स्थगन की घोषणा है. यह छूट उन वस्तुओं पर लागू होगी जो ट्रंप द्वारा अपने पहले कार्यकाल में कनाडा और मैक्सिको के साथ किए गए व्यापार समझौते के अनुरूप हैं.
एक महीने के लिए स्थगित
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि हम सीमा पर एक साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दोनों ही मामलों में अवैध विदेशियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने और इसी तरह, फेंटेनाइल को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ बातचीत के बाद 2 अप्रैल तक USMCA के रूप में चर्चित उत्तरी अमेरिकी व्यापार समझौते के तहत आने वाले मैक्सिकन वस्तुओं और सर्विसेज के लिए टैरिफ को रोक रहे हैं.
अनिश्चितता का माहौल
ट्रंप की बार-बार टैरिफ की धमकियों ने वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया है. साथ ही उपभोक्ताओं का भरोसा भी कम कर दिया है. कई कारोबार को अनिश्चितता के माहौल में घेर लिया है. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनका लक्ष्य ‘सभी शुल्कों को हटाना’ है. उनकी सरकार अमेरिका के खिलाफ जवाबी शुल्कों की दूसरी वेव को संभवत विलंबित (डिले) करने के बारे में चर्चा कर रही है. ट्रंप ने बुधवार को ट्रूडो से बात की और उन्हें बताया कि फेंटेनाइल के फ्लो को रोकने के लिए कनाडा के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं.
ट्रम्प के टैरिफ पर रोक लगाने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने रिपब्लिकन को धन्यवाद दिया और कहा कि वह सीमा सुरक्षा के मुद्दों पर व्हाइट हाउस के साथ काम करना जारी रखेंगी.
अमेरिकी बाजार टूटा
टैरिफ न्यूज के नए झटके ने वित्तीय बाजारों को फिर से नीचे की ओर धकेल दिया. दोपहर के कारोबार में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट और एसएंडपी 500 में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई.
Latest Stories

NCLT ने Ambuja Cements को दिया नोटिस, जानें सांघी इंडस्ट्रीज से क्या है कनेक्शन?

ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कही ये बात, जानें- भारत किस आधार पर लेगा कोई फैसला

खाने वाले तेल के घटेंगे दाम, अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा टैरिफ वॉर का भारत को मिलेगा फायदा!
