पहले 26 फिर 27 अब फिर 26 फीसदी टैक्स, अमेरिका ने दोबारा रिवाइज किया भारत पर टैरिफ
डाेनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल की देर रात डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था. दुनिया के लगभग सारे देशों पर टैक्स लगाए जाने की घोषणा की गई थी, इसके तहत भारत पर भी टैरिफ लगाया गया था. मगर ऐलान के बाद से ही भारत में टैरिफ कितने फीसदी है इसे लेकर तमाम कंफ्यूजन है, क्योंकि व्हाइट हाउस की ओर से कई बार इसमें फेरबदल किया गया है, 3 अप्रैल के बाद 4 अप्रैल को भी इसमें संशोधन किया गया है.

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ प्लान ने पूरी दुनिया को हिला है. 2 अप्रैल की देर रात हुई घोषणा के तहत ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में इसे 27% कर दिया गया था. मगर अमेरिका ने इसमें दोबारा बदलाव किया है. 4 अप्रैल यानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने एक ताजा दस्तावेज जारी कर बताया कि भारत पर पहले की तरह 26% टैरिफ ही लगेगा. दरों को लेकर इस फेरबदल को लेकर लोग कंफ्यूज्ड हैं. हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से स्थिति को साफ करने की कोशिश की गई है.
अमेरिका की ओर से जारी आधिकारिक दस्तावेज में बताया गया कि 14 देशों के लिए “रेसिप्रोकल टैरिफ” में बदलाव किया गया है. भारत भी इस लिस्ट में शामिल है. इसके लिए टैरिफ की दर पहले की तरह 26% रखी गई है.
टैरिफ का रोलरकोस्टर
भारत अकेला नहीं है, जिसके टैरिफ में उलट-पुलट हुई है. दक्षिण कोरिया की दर भी पहले 25% थी, फिर 26% हो गई, और अब फिर से ये 25% पर आ गई. ऐसा ही कुछ बोत्सवाना, कैमरून, मलावी, निकारागुआ, नॉर्वे, पाकिस्तान, फिलीपींस, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, वानुअतु और फॉकलैंड आइलैंड्स के साथ हुआ. हर देश की दर में 1% का फर्क आया है.

10% से शुरू हुई बढ़ोतरी
ट्रंप के कार्यकारी आदेश लिस्ट में शामिल देशों के लिए टैरिफ बढ़ाकर नई दरें तय की गई हैं, जो 9 अप्रैल से लागू होगी. यानी भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों जैसे गहने, कपड़े या दूसरी चीजें – पर अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ से भारत के मेटल इंडस्ट्री को झटका! स्टील, एल्युमीनियम की डंपिंग का बढ़ा खतरा
ट्रंप ने क्या कहा था?
2 अप्रैल की देर रात टैरिफ की घोषणा करते हुए यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि भारत अमेरिका के साथ “सही बर्ताव” नहीं कर रहा. उनके मुताबिक, भारत जैसे देशों ने अमेरिकी सामानों पर भारी टैरिफ लगाकर फायदा उठाया है, जबकि अमेरिका खुला बाजार देता रहा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अपना दोस्त भी बताया था. ट्रंप ने कहा था, पीएम मोदी भले ही उनके “दोस्त” हों, लेकिन व्यापार में दोस्ती थोड़ी नरम पड़ गई लगती है!
Latest Stories

पीयूष गोयल के स्टार्टअप बयान पर मचा बवाल, अशनीर ग्रोवर सहित जेप्टो सीईओ ने दिया जवाब

फेडरल रिजर्व प्रमुख पॉवेल बोले- ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में बढ़ेगी महंगाई, धीमी आर्थिक ग्रोथ की आशंका

Citi का अनुमान RBI इस साल तीन बार घटाएगा ब्याज दर, क्या टैरिफ की जंग में आपकी जेब बनेगी ‘विजेता’?
