Trump Tariff से चिंतित एक्सपोर्ट ट्रेडर्स से मिलेंगे पीयूष गोयल, टैरिफ के असर पर होगी चर्चा
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 9 अप्रैल को एक्सपोर्ट करने वाले कारोबारियों से मिलेंगे. अमेरिका की तरफ से लगाए गए 26% टैरिफ की वजह से एक्सपोर्ट करने वाले व्यापारी चिंतित हैं. गोयल के साथ होने वाली बैठक में कारोबारी टैरिफ के भारत पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 2 अप्रैल को घोषित टैरिफ 9 अप्रैल से लागू हो रहे हैं. भारत ने इस मामले में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ पलटवार करने के बजाय बातचीत की रणनीति बनाई है. हालांकि, दोनों देशों के बीच कोई समझौता होने में फिलहाल समय लग सकता है. जब तक समझौता नहीं होता है, तब तक भारत के निर्यातक ट्रंंप के टैरिफ के प्रभाव से कैसे बचें इसे लेकर चिंतित हैं.
गोयल करेंगे चिंता दूर
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 9 अप्रैल को निर्यातकों की इन चिंताओं पर बात करेंगे. यह बैठक भारत के निर्यात क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों और संभावित अवसरों पर केंद्रित होगी. वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और निर्यात संवर्धन परिषदों और भारतीय निर्यात संगठन महासंघ के प्रतिनिधि भी इस विचार-विमर्श में शामिल होंगे.
निर्यातक बताएंगे समस्या
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक निर्यात संवर्धन परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि निर्यातक अमेरिकी टैरिफ से अपनी चिंताओं और संभावित अवसरों के बारे में बताएंगे. निर्यातकों का कहना है कि टैरिफ की वजह से अमेरिका में मांग प्रभावित हो सकती है, जिससे उनके निर्यात को नुकसान पहुंचेगा.
भारत अमेरिका व्यापार
अमेरिका भारत के कुल माल निर्यात में करीब 18% की हिस्सेदारी रखता है. वहीं, भारत के कुल आयात में अमेरिका की हिस्सेदारी 6.22 फीसदी है. वहीं, भारत के कुल द्विपक्षीय व्यापार में अमेरिका की हिस्सेदारी 10.73 प्रतिशत है.
भारत का निर्यात घटा
वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण फरवरी में लगातार चौथे महीने निर्यात में गिरावट आई है. अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान भारत का माल निर्यात 395.63 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 395.38 अरब डॉलर था. अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान सेवा निर्यात 354.90 अरब डॉलर का रहा है, जबकि अप्रैल-फरवरी 2023-24 में यह 311.05 अरब डॉलर था. भारत की तरफ से अमेरिका को निर्यातित वस्तुओं में झींगा, कालीन, चिकित्सा उपकरण और स्वर्ण आभूषण शामिल हैं, जिनपर अमेरिका ने 26 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप बोले- चीन करना चाहता है अमेरिका के साथ डील, लेकिन उसे नहीं समझ आ रही ये बात