ट्रंप का लंच पड़ गया भारी! मस्क, जुकरबर्ग, बेजोस जैसे अरबपतियों के डूबे 18 लाख करोड़; जानें कैसे

Donald Trump के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद शेयर बाजार में जो तेजी की उम्मीद थी, वह टूट चुकी है. टेस्ला, Amazon, Google, Meta और LVMH जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर गिर गए, जिससे अरबपतियों को 209 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है. वहीं Elon Musk को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति गिरी Image Credit: Money9live/Canva

US Stock Market Crash: 20 जनवरी 2025 को अमेरिका में जश्न जैसा माहौल था तब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे. इस शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोग मौजूद थे. एलन मस्क (Elon Musk), अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और फेसबुक वाले मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और अन्य अरबपति. तब इन अरबपतियों की संपत्ति अपने उच्चतम स्तर पर थी, क्योंकि शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी थी. लेकिन सात हफ्ते बाद ये तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. ट्रंप के साथ मौजूद पांच अरबपतियों की कुल संपत्ति अब 209 अरब डॉलर, लगभग 18 लाख करोड़ से ज्यादा घट गई है.

पहले अरबपतियों की नेट वर्थ में आया उछाल…

जब ट्रंप चुनाव जीते तब से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा था. S&P 500 इंडेक्स तो रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. जाहिर है निवेशकों को उम्मीद थी कि ट्रंप की नीतियां बिजनेस के लिए फायदेमंद होंगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार:

  • एलन मस्क की टेस्ला के शेयर अमेरिकी चुनाव के बाद 98% तक बढ़े और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे.
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट (LVMH) के शेयर शपथ ग्रहण से पहले के हफ्ते में 7% चढ़े, जिससे उनकी संपत्ति 12 अरब डॉलर बढ़ी.
  • मार्क जुकरबर्ग की मेटा में भी 9% का उछाल आया और बाद के चार हफ्तों में 20% और बढ़ा.

लेकिन शपथ ग्रहण के बाद बाजार ने पलटी मारी…

ट्रंप के चुनाव जीतने से लेकर शपथ लेने तक और आगे के कुछ और हफ्तों तक बाजार की बल्ले-बल्ले थी लेकिन फिर सब उलट गया:

  • S&P 500 में 6.4% की गिरावट आई, 11 मार्च को ही इसमें 2.7% की गिरावट आ गई
  • Dow Jones भी 2% से ज्यादा गिरा
  • और NASDAQ भी 2.4% से ज्यादा गिर गया

अरबपतियों की संपत्ति में भारी गिरावट

अरबपतिसंपत्ति में गिरावट (अमेरिकी डॉलर में)
एलन मस्क-148 अरब डॉलर
जेफ बेजोस-29 अरब डॉलर
सर्गेई ब्रिन-22 अरब डॉलर
मार्क जुकरबर्ग-5 अरब डॉलर
बर्नार्ड अरनॉल्ट-5 अरब डॉलर
कुल गिरावट209 अरब डॉलर
सोर्स: ब्लूमबर्ग

सबसे ज्यादा फायेद में रहने वाले एलन मस्क को ही सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मस्क की संपत्ति 17 दिसंबर 2024 को 486 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर थी, जो अब गिर कर 301 अरब डॉलर पर आ गई है.

फोटो सोर्स: ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स