RIL को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में अडानी पेट्रोकेमिकल्स, थाइलैंड की Indorama से मिलाया हाथ
Adani Enterprises Ltd (AEL) ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इसकी सहायक कंपनी Adani Petrochemicals Limited (APCL) ने थाइलैंड की कंपनी Indorama Resources Ltd. (IRL) के साथ एक जॉइंट वेंचर शुरू किया है. यह कंपनी पेट्रोकेमिकल सेक्टर में काम करेगी.
अडानी ग्रुप अब रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को इसके कोर बिजनेस पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अडानी पेट्रोकेमिकल्स ने इसके लिए थाइलैंड की दिग्गज कंपनी इंडोरामा रिसोर्सेज के साथ हाथ मिलाया है.
Adani Enterprises Ltd (AEL) ने पेट्रोकेमिकल सेक्टर में तेजी से विस्तार की अपनी रणनीति पर चलते हुए एक नई कंपनी बनाई है. सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में एईएल ने बताया कि इसकी सहायक कंपनी Adani Petrochemicals Limited (APCL) ने थाइलैंड की कंपनी Indorama Resources Ltd. (IRL) के साथ जॉइंट वेंचर के तौर पर नई कंपनी शुरू की है. इस कंपनी का नाम Valor Petrochemicals Ltd. (VPL) होगा.
AEL की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक यह कंपनी 4 जनवरी को स्थापित की गई. 6 जनवरी को इसका कन्फर्मेशन मिला, जिसके बाद BSE और NSE को इसकी जानकारी दी गई. इसके साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज ने एक प्रेस वक्तव्य भी जारी किया है. इसमें बताया गया है कि नई कंपनी में APCL और IRL की भागीदारी 50-50 फीसदी की होगी.
क्या करेगी नई कंपनी
नई कंपनी बनाने के लिए 5,00,000 रुपये की पूंजी को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50,000 इक्विटी शेयरों में बांटा गया है. इस तरह कंपनी के 25 हजार शेयर APCL और इतने ही शेयर IRL के पास हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक VPL को मुख्य रूप से रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और रासायनिक व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि कंपनी को भारत में बनाया गया है. इसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के मुंबई कार्यालय में पंजीकृत किया गया है. AEL की एक्सचेंज फाइलिंग यहां पढ़ सकते हैं.
क्या करती है थाई कंपनी
थाई कंपनी Indorama Resources Ltd असल में भारतीय मूल के कारोबारी आलोक लोहिया की कंपनी Canopus International Ltd की सहायक कंपनी है. Indorama Resources Ltd की एक और सहायक कंपनी है Indorama Ventures, जो पेट्रोकेमिकल कंपनी है. इंडोरामा वेंचर्स दुनिया की सबसे बड़ी Poly Ethylene Terephthalate (PET) उत्पादक कंपनी है. पॉली एथिलीन टैरीपिथालेट असल में एक थर्मोप्लास्टिक पॉलीमर है, जिसका इस्तेमाल पानी की टंकी, प्लास्टिक कंटेनर, बैग, पानी की बोतलें, कपड़े के लिए फाइबर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, ऑटोमोटिव, हेल्थ, चिकित्सा और निर्माण क्षेत्र में होता है.
कितना बड़ा है पेट्रोकेमिकल बाजार
PIB की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का पेट्रोकेमिकल बाजार 2025 में करीब 25.20 लाख करोड़ रुपये यानी (30,000 करोड़ डॉलर) से ज्यादा का हो जाएगा. अक्टूबर 2024 की इस रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस बाजार का आकार 18.48 लाख करोड़ रुपये का है.
RIL से होगी टक्कर
भारत में Reliance Industries Ltd. (RIL) फिलहाल सबसे बड़ी पेट्रोकेमिकल कंपनी है. एक्सचेंज फाइलिंग में यह साफ कर दिया गया है कि Valor Petrochemicals Ltd ठीक उसी सेक्टर में उतरने वाली है, जिसमें RIL का दबदबा है. ऐसे में आने वाले दिनों में इस सेक्टर में दो बड़े दिग्गजों में सीधी भिडंत देखने को मिलेगी.
शेयर बाजार में कैसा रहा AEL का दिन
सोमवार को Adani Enterprises Ltd share price 2,472 रुपये रही. सोमवार को इसमें 3.61% की गिरावट आई है. पिछले 6 महीने में AEL के स्टॉक में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.