वन्दे भारत ट्रेन अब फिल्मों में दिखेगी, मुंबई में चल रही है शूटिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस अब फिल्मों में दिखाई देगी. बॉलीवुड डायरेक्टर सुजीत सरकार ने अपनी फिल्म की शूटिंग मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर शुरू की, जिसमें वंदे भारत ट्रेन का उपयोग हुआ. रेलवे को शूटिंग से लगभग 23 लाख रुपये की कमाई हुई.

वंदे भारत एक्सप्रेस अब फिल्मों में दिखाई देगी.

भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही अब फिल्मों में दिखेगी. यह पहला मौका है जब इस ट्रेन में कोई फिल्म शूट हो रही है. बुधवार को बॉलीवुड डायरेक्टर सुजीत सरकार ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू की. इस फिल्म में पहली बार वंदे भारत ट्रेन में शूटिंग की गई है.

23 लाख की हुई कमाई

पश्चिम रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों में से एक बुधवार को नहीं चल रही थी, क्योंकि वह रखरखाव के लिए खड़ी थी. इस कारण रेलवे ने फिल्म शूटिंग के लिए इस ट्रेन का उपयोग करने की अनुमति दी. रेलवे को फिल्म शूटिंग से लगभग 23 लाख रुपये की कमाई हुई, जो एक दिन पहले ट्रेन द्वारा मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा के दौरान की कमाई से थोड़ी ज्यादा है.

पहली बार कमर्शियल यूज

इस बारे में पश्चिम रेलवे के पीआरओ विनीत अभिषेक ने PTI को बताया कि वे नियमित रूप से ट्रेनों, स्टेशनों और रेलवे परिसरों को कमर्शियल उद्देश्यों के लिए अनुमति देते हैं, लेकिन यह पहली बार है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फिल्म शूटिंग के लिए अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यात्रियों को असुविधा से बचाते हुए रेलवे की कमाई बढ़ाना है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से रेलवे का उपयोग करने की अपील की और कहा कि पश्चिम रेलवे एकल-खिड़की प्रणाली के जरिए जल्दी और सुविधाजनक तरीके से शूटिंग की अनुमति देता है.

ये भी पढ़े-क्विक कॉमर्स बढ़ा रहा है देश में रोजगार, 2027 तक 24 लाख लोगों को देगा नौकरी

रेलवे की होती है कमाई

यह पहली बार नहीं था जब किसी ट्रेन में फिल्म की शूटिंग हुई हो. इससे पहले भी ट्रेनों में शूटिंग होती आ रही है. इन शूटिंग से रेलवे को अच्छी खासी कमाई होती है. इस वित्तीय वर्ष में पश्चिम रेलवे को फिल्म शूटिंग से करीब 1 करोड़ रुपये का गैर-किराया राजस्व मिला है. हाल ही में कई फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग पश्चिम रेलवे के क्षेत्र में हुई है. मुंबई में होने के कारण यहां पर रेलवे को शूटिंग के लिए लगातार रिक्वेस्ट आते रहते हैं.