वेदांता ग्रुप चलने जा रहा है बड़ा दांव, इस कंपनी को खरीदने की तैयारी; जानें क्या है आगे की योजना
वेदांता ग्रुप जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को खरीदने की तैयारी कर रहा है. जयप्रकाश एसोसिएट्स जेपी ग्रुप की मुख्य कंपनी है. ये सीमेंट, बिजली, होटल, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट के कारोबार में काम करती है. वेदांता ग्रुप ने JAL को खरीदने के लिए Expression of Interest (EOI) जमा किया है.
वेदांता ग्रुप के बारे में एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि यह ग्रुप जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को खरीदने की तैयारी कर रहा है. जयप्रकाश एसोसिएट्स जेपी ग्रुप की मुख्य कंपनी है. ये सीमेंट, बिजली, होटल, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट के कारोबार में काम करती है. यह कंपनी 3 जून 2024 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) इलाहाबाद बेंच के आदेश से दिवालिया प्रक्रिया में शामिल हो गई है.
बड़ी कंपनियों में से एक है वेदांता
सूत्रों के मुताबिक वेदांता ग्रुप ने JAL को खरीदने के लिए Expression of Interest (EOI) जमा किया है. इसके अलावा अडानी ग्रुप ने भी EOI दिया है. वेदांता लिमिटेड दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है. यह एल्यूमिनियम, जस्ता, तेल-गैस, लौह अयस्क, स्टील, तांबा, बिजली और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में काम करती है.
NCLT ने दिया निर्देश ये निर्देश
इस महीने की शुरुआत में NCLT ने निर्देश दिया कि JAL को दिवालिया प्रक्रिया के जरिए पूरी कंपनी के रूप में बेचा जाए न कि इसके अलग-अलग कारोबारी हिस्सों को बांटकर. 20 फरवरी 2025 तक JAL पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल 55,493.43 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था. जेपी ग्रुप की एक अन्य कंपनी जेपी इंफ्राटेक को पहले ही मुंबई की सुरक्षा ग्रुप ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए खरीद लिया है.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी
कंपनी ने हाल ही में बताया कि इसके कर्जदाताओं के एक ग्रुप ने बकाया कर्ज को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) को हस्तांतरित कर दिया है. हालांकि, हस्तांतरित कर्ज की कुल राशि का खुलासा नहीं किया गया. भुवन मदन JAL के लिए रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) हैं. जेपी ग्रुप की एक अन्य कंपनी जेपी इंफ्राटेक को पहले ही मुंबई की सुरक्षा ग्रुप ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए खरीद लिया है.