कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण तक रह चुकी हैं विजय माल्‍या की कैलेंडर गर्ल, ऐसे लुटाते थे पैसा

भगोड़ा कारोबारी विजय माल्‍या किंगफिशर एयरलाइन या शराब के बिजनेस के अलावा अपने कैलेंडर को लेकर भी काफी मशहूर थे. इसमें तमाम हॉट एक्‍ट्रेसेस और मॉडल्‍स को फीचर किया गया था, तो कब हुई थी इसकी शुरुआत, यहां जानें पूरी डिटेल.

किंगफिशर कैलेंडर कब हुआ था शुरू और क्‍यों हुआ बंद Image Credit: kinghfisher calendar

भगोड़ा कारोबारी विजय माल्‍या इन-दिनों दोबारा सुर्खियों में है. 18 दिसंबर को उनके जन्‍मदिन के मौके पर ललित मोदी ने बधाई दी. इसका जवाब देते हुए माल्‍या ने कहा कि उन दोनों के साथ भारत में गलत हुआ है. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. अपने लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल और रंगीन मिजाज के लिए जाने-जाने वाले विजय माल्‍या न सिर्फ अपने किंगफिशर एयरलाइन या शराब के बिजनेस के लिए मशहूर थे, बल्कि उन्‍होंने कैलेंडर लॉन्‍च से भी खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. आईकॉनिक लोकेशन पर हॉट मॉडल्‍स की बिकनी फोटोज के साथ विजय माल्‍या का ये कैलेंडर काफी पॉपुलर हुआ. इसने कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण जैसी दिग्‍गज एक्‍ट्रेस को भी फीचर किया है. तो कैसे हुई थी किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत और कब लगा इसके पब्लिशिंग पर ब्रेक, यहां जानें पूरी कहानी.

कब हुई थी कैलेंडर की शुरुआत?

विजय माल्‍या के किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत साल 2003 में हुई थी, जिसे यूनाइटेड ब्रुअरीज ग्रुप ऑफ इंडिया की ओर से रिलीज किया जाता था. यह देश में जारी होने वाले सबसे पॉपुलर कैलेंडर में से एक था. इसमें प्रमुख मॉडलों और एक्‍ट्रेसेस को फीचर किया जाता था. इस कैलेंडर को पेश करने का मकसद नए टैलेंट को सामने लाना था. इस कैलेंडर की लॉचिंग में विजय माल्‍या के साथ मशहूर फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर जुड़े थे. वह लंबे समय तक इससे जुड़े रहें.

ये एक्‍ट्रेसेस बनीं कैलेंडर गर्ल

किंगफिशर कैलेंडर में फीचर होने वाली एक्‍ट्रेसेस या मॉडल कैलेंडर गर्ल के नाम से जानी जाती थीं. कैलेंडर के जरिए नए टैलेंट को मौका दिया जाता था. कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, याना गुप्ता, सोनाली राउत, उज्ज्वला राउत, नरगिस फाखरी, ब्रुना अब्दुल्ला, दीप्ति गुजराल इस कैलेंडर का हिस्‍सा रह चुकी हैं. इसके अलावा लिसा हेडन, एंजेला जोंसन कनिष्ठा धनकर, लिसा हेडन, केट मारा और प्रिया इमैनुएल जैसे ग्‍लोबल चेहरे भी इस कैलेंडर का हिस्‍सा रही हैं.

कहां शूट हुआ था पहला कैलेंडर?

यूनाइटेड ब्रुअरीज ने किंगफिशर स्विमसूट स्पेशल कैलेंडर 2003 में पेश किया था. यह भारत में ऐसा पहला कैलेंडर था, जिसमें भारतीय फैशन इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज डिजाइनर, मॉडल और फोटोग्राफर शामिल थे. सबसे पहला कैलेंडर मॉरीशस और फुकेट (थाईलैंड) के समुद्र तट पर शूट किया गया था. किंगफिशर कैलेंडर की शूटिंग विदेशों के लग्‍जरी जगहों पर होती थी. इसके सेट अप से लेकर मॉडलों की ड्रेसेस वगैरह तक में करोड़ों रुपये खर्च किए जाते थे.

यह भी पढ़ें: Mamata Machinery IPO के GMP ने लगाई छलांग, मजबूत लिस्टिंग के संकेत, आज से सब्‍सक्रिप्‍शन शुरू

18 साल बाद लगा ब्रेक

किंगफिशर कैलेंडर पब्लिशिंग की शुरुआत 2003 से हुई थी, जिसे 2021 में बंद कर दिया गया. 18 साल के लंबे अंतराल के बाद इस पॉपुलर कैलेंडर पर ब्रेक लग गया. देश के 17 बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपए लेकर विजय माल्या के भारत छोड़कर भागने के समय से ही कैलेंडर को जारी रखना मुश्किल हो गया था. वह 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे. 2019 में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया गया था. इसी के बाद यूनाइटेड ब्रुअरीज ने 2021 में किंगफिशर कैलेंडर को बंद करने का फैसला लिया था.