भारत से भाग इस घर में रहते हैं विजय माल्या, 30 एकड़ में फैला है ये ‘महल’

भगोड़े विजय माल्या की शाही जीवनशैली और उनकी संपत्तियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उसकी संपत्तियों से बैंकों का बकाया चुकाने की प्रक्रिया भी तेज हो रही है. इसके बावजूद माल्या अभी भी लंदन में इस महंगे घर में अपने परिवार के साथ रहता है. चलिए जानते है उसके इस घर की कीमत कितनी है.

विजय माल्या Image Credit:

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर संसद के शीतकालीन सत्र में चर्चा ने एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. वित्त मंत्री ने लोकसभा में जानकारी दी कि विजय माल्या की संपत्तियों को बेचकर पब्लिक सेक्टर के कई बैंकों का बकाया चुकाया जा रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोपों में भारत से भागे माल्या फिलहाल लंदन के कॉर्नवाल टेरेस स्थित अपने महंगे घर में रहता हैं. आइए जानते हैं उनके इस घर की कीमत और इसके इस घर की खासियत के बारे में.

कॉर्नवाल टेरेस में माल्या का महंगा घर

मैजिक ब्रिक्स के अनुसार, विजय माल्या के पास लंदन के कॉर्नवाल टेरेस में नंबर 18 और 19 सबसे महंगे घरों में गिने जाते हैं. यह पता लंदन का एक बेहद फेमस स्थान है. इस घर का निर्माण 1823 में किया गया था और माल्या का परिवार इसी घर में निवास करता है. माल्या का यह घर लंदन के प्राइम जगहों में से एक है, जो रीजेंट पार्क में स्थित है. इस अल्ट्रा-प्रीमियम संपत्ति की वर्तमान कीमत लगभग 180 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह घर माल्या, उनके परिवार और कॉर्पोरेट मेहमानों के लिए एक उच्च श्रेणी के निवास के रूप में उपयोग किया जाता है.

लंदन का यह घर भी है आलीशान

विजय माल्या ने इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर में स्थित शानदार लेडीवॉक घर को लुईस हैमिल्टन के पिता एंथनी हैमिल्टन से खरीदा था. यह प्रॉपर्टी उनके भव्य और शाही जीवनशैली को पूरी तरह से दिखाती है. यह घर करीब 30 एकड़ की विशाल जमीन पर बना है. इसमें तीन बड़े मकान हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. साथ ही घर में स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा उसके पास गाड़ियों के लिए गैराज भी है, इसके इस घर की भव्यता इसे बेहद खास बनाती है और यह विजय माल्या के शाही अंदाज और ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ की छवि को बखूबी दिखाता है.

माल्या की राजशाही जीवनशैली

विजय माल्या अपनी शाही और तेजतर्रार जीवनशैली के लिए जाने जाता हैं. उनके पास उत्तरी कैलिफोर्निया की नापा घाटी, न्यूयॉर्क के ट्रम्प टावर्स और जोहान्सबर्ग के नेटटलटन रोड जैसे स्थानों पर महंगे घर हैं. भारत में उन पर लगे आरोपों के बावजूद उनकी कई संपत्तियां अभी भी नीलाम की जा रही हैं. हालांकि, माल्या के पास यूके में आज भी लाखों पाउंड की संपत्ति मौजूद है.

भारत में बढ़ती परेशानियां

विजय माल्या की परेशानियां उस समय शुरू हुईं जब वह 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का डिफॉल्ट करने के बाद मार्च 2016 में भारत छोड़कर भाग गया. इसके बाद भारतीय सरकार और बैंकों ने उनकी संपत्तियों को जब्त कर नीलाम करना शुरू किया.