ये शख्‍स है अंबानी, बिड़ला और शिल्‍पा का ट्रेनर, जानें कितनी लेते हैं फीस, अब इस वजह से हुए वायरल

मशहर सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्‍ना के फ्री में पेट कम करने के दिए गए 3 टिप्‍स खूब वायरल हो रहे हैं. उन्‍होंने अनंत अंबानी का वजन घटाने में मदद की थी. वह कई दिग्‍गज सेलेब्‍स और बिजनेस टाइकून के ट्रेनर हैं, तो कितनी हैं उनकी फीस और केसे करते हैं कमाई आइए जानते हैं.

कौन है विनोद चन्‍ना, जो देते हैं सेलेब्‍स को ट्रेनिंग Image Credit: freepik

Celebrity Fitness Trainer: मशहूर अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को पतला बनाने में फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्‍ना का बहुत बड़ा हाथ था. उन्‍होंने महज 18 महीनों में ही अनंत का वजन 108 किलो तक कम करा दिया था. इतना ही नहीं ये नीता अंबानी, शिल्‍पा शेट्टी कुंद्रा और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे दिग्‍गजों को भी ट्रेनिंग देते हैं. इनकी गिनती सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनरों में होती है. यही वजह है कि इनके एक सेशन की फीस ही लाखों में होती है. इन-दिनों विनोद चन्‍ना दोबारा सुर्खियों में हैं, उनके फ्री में पेट करने के बताए गए टिप्‍स वायरल हो रहे हैं. तो कौन है विनोद चन्‍ना, कितनी लेते हैं फीस और कौन से सेलेब्‍स हैं इनके कस्‍टमर्स आइए जानते हैं.

कौन है विनोद चन्‍ना?

विनोद चन्ना एक सेलिब्रिटी ट्रेनर हैं. वह बॉलीवुड से लेकर कई नामी बिजनेस टाइकून को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं. उन्‍हें विभिन्न स्वास्थ्य पहलुओं जैसे वेट ट्रेनिंग, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, डाइट मैनेजमेंट, पोषण संबंधी गाइडेंस, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे या व्यक्तिगत शक्ति और एनर्जी से संबंधित चीजों की गाइडेंस देने में महारथ हासिल है. वह एक मान्यता प्राप्त फिटनेस कंसल्टेंट हैं. वह अक्‍सर अपनी वेबसाइट पर पेट की चर्बी कम करने से लेकर तमाम फिटनेस टिप्‍स देते हुए नजर आते हैं.

वायरल हो रहे हैं ये 3 टिप्‍स

फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्‍ना अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वजन घटाने और फिटनेस से जुड़ी जरूरी तरकीबें और टिप्स शेयर करते रहते हैं. कुछ साल पहले पेट की चर्बी कम करने को लेकर उन्‍होंने कुछ टिप्‍स दिए थे, उनका ये ब्लॉग फिर से वायरल हो रहा है. विनोद चन्ना ने अपनी वेबसाइट पर पेट की चर्बी तेजी से कम करने के तीन नुस्खे शेयर किए हैं, जिसमें उन्‍होंने बताया कि नियमित इंटरवल पर खाना-खाना चाहिए, सही समय पर एब्स पर वर्कआउट करना चाहिए, वहीं सभी मसल्‍स पर ध्‍यान देना चाहिए.

मुंबई में है पर्सनल स्‍टूडियो

विनोद चन्‍ना, वीसी फिटनेस के मालिक भी हैं. उनका जिम मुंबई के बांद्रा के आसपास के क्षेत्र में स्थित है. इसे उनके पर्सनल स्टूडियो के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि इसमें चुनिंदा पर्सनल ट्रेनरों का एक ग्रुप कस्‍टमर्स को सर्विस देते हैं. वह अपने ग्राहकों की स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें टिप्‍स देते हैं.

किन सेलेब्‍स को देते हैं ट्रेनिंग?

विनोद चन्‍ना अनंत अंबानी, नीता अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अनन्या बिड़ला, शिल्‍पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और अर्जुन रामपाल जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और बिजनेस टाइकून को ट्रेनिंग देते हैं. वह अपने कस्‍टमर्स को व्‍यक्तिगत तौर पर उनकी ज़रूरतों, बॉडी टाइप और लाइफस्‍टाइल को देखते हुए उनके अनुसार कस्टमाइज़्ड वर्कआउट प्लान देते हैं. जिससे कम समय में ज्‍यादा बेहतर रिजल्‍ट मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: 27 दिसंबर से खुलेगा इस केमिकल कंपनी का IPO, बोली लगाने से पहले देख लें GMP, प्राइस बैंड समेत ये डिटेल

कितनी लेते हैं फीस?

विनोद चन्‍ना को एक्‍सपेरिमेंट करना काफी पसंद है, इसलिए वह एनिमल फ्लो वर्कआउट, क्रॉस फिट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग, कॉम्बिनेशन वर्कआउट जैसे एक्‍सरसाइल की नई तकनीक का इस्‍तेमाल करते हैं. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक वह 12 सेशन के लिए करीब 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं कुछ दूसरे मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अगर वह क्लाइंट के घर पर आयोजित पर्सनल ट्रेनिंग सेशन देते हैं तो वह इसके लिए 3.5 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.