Virender Sehwag Net Worth: क्रिकेट के अलावा और कहां से होती है सहवाग की कमाई, जानें कितनी है दौलत

30 अक्टूबर, 2015 को वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद भी, सहवाग करोड़ों रुपये की कमाई हर महीने करते हैं. आइए जानते हैं उनका नेटवर्थ और उसका सोर्स.

वीरेंद्र सहवाग की आय? Image Credit: @Tv9

Virender Sehwag Net Worth: क्रिकेट के मैदान में वीरेंद्र सहवाग की एंट्री काफी समय पहले हो गई थी. लेकिन आधिकारिक रूप से यानी इंडियन जर्सी के साथ सहवाग ने 1999 में वनडे और 2001 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. सहवाग अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज, 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फास्टेस्ट 100 और कई ऐतिहासिक पारियों के लिए समय-समय पर याद किए जाते हैं.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में, सहवाग उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी और वनडे में डबल सेंचुरी बनाई थी. 30 अक्टूबर, 2015 को सहवाग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद भी, सहवाग करोड़ों रुपये की कमाई हर महीने करते हैं. आइए जानते हैं उनका नेटवर्थ और उसका सोर्स.

कितनी है वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ

सहवाग भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी कमाई के कई दूसरे जरिये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहवाग की कुल संपत्ति लगभग 42 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 350 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई मुख्य हिस्सा विज्ञापन, कमेंट्री, हरियाणा में उनके क्रिकेट स्कूल है.

इसके अलावा टीवी शो से भी वह कमाई करते हैं. इससे इतर सहवाग सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिये भी काफी पैसों की कमाई कर लेते हैं. रिपोर्ट की मानें, सहवाग प्रमुख सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब से भी साल में तकरीबन 26 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं. हालांकि इसकी पुष्टी मनी9लाइव नहीं करता है.

आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं सहवाग

सहवाग के पास दिल्ली के हौज खास में एक आलीशान घर है. इससे इतर उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. उनके पास बेंटले, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

हरियाणा में है इंटरनेशनल स्कूल

सभी बिजनेस के अलावा, सहवाग की कमाई का बड़ा हिस्सा हरियाणा में खुले उनके स्कूल से भी होती है. उन्होंने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना कराई है जहां पढ़ाई के साथ खेल पर भी फोकस किया जाता है. इसे सहवाग के तिहरे शतक के रिकॉर्ड के बाद हरियाणा सरकार की ओर से गिफ्ट के तौर पर दी गई 23 एकड़ की जमीन पर बनाया है.