Vishal Mega Mart को कहां से होती है सबसे ज्यादा कमाई, इस प्रोडक्ट की है सबसे ज्यादा मांग
vishal mega mart ipo 11 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. 8000 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को लेकर मार्केट में काफी चर्चा है, यही वजह है कि निवेशकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है, तो कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन यहां करें चेक.
मिडिल क्लास और आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने वाले पॉपुलर ब्रांड Vishal Mega Mart का आईपीओ 11 दिसंबर से खुलने वाला है. 8,000 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. इस आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू नहीं है, बल्कि इसमें प्रमोटर समयत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) के शेयरों की बिक्री की पेशकश यानी ओएफएस शामिल हैं. ऐसे में आईपीओ से जुटाई रकम शेयरधारक के पास जाएगी. ग्रे मार्केट में विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की स्थिति ठीक है. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डाल लीजिए, कि आखिर कंपनी कितनी और कहां से सबसे ज्यादा कमाई करती है.
किस कैटेगरी में करती है बिजनेस?
विशाल मेगा मार्ट, तीन प्रमुख कैटेगरी जैसे- अपैरल, जनरल मचेंडाइज और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) में इन-हाउस और थर्ड-पार्टी ब्रांड्स के सामान बेचती है. कंपनी मिडिल और लोअर मिडिल क्लास के कस्टसर्म को टारगेट करती है. यह एक ही छत के नीचे लोगों की सारी जरूरत का सामान मुहैया कराती है. गुरुग्राम स्थित यह कंपनी 414 शहरों में 645 से ज़्यादा स्टोर का नेटवर्क चलाती है.
कहां से होती है सबसे ज्यादा कमाई?
विशाल मेगा मार्ट वैसे तो तीन प्रमुख कैटेगरी में बिजनेस करती है, लेकिन सबसे ज्यादा मुनाफा उसे अपैरल सेगमेंट से होता है. यहां से उसे लगभग 48% का रेवेन्यू हासिल होता है. वहीं जनरल मर्चेंडाइज से उसकी कमाई 28% होती है, जबकि FMCG से कंपनी 23% कमाती है. ग्राहकों को सबसे ज्यादा FMCG सेग्मेंट आकर्षित करता है, मगर कमाई और ज्यादा मुनाफे की बात करें तो वह अपैरल और जनरल मर्चेंडाइज है.
किस राज्य से होता है ज्यादा मुनाफा?
विशाल मेगा मार्ट जिन राज्यों से सबसे ज्यादा मुनाफा कमाती है, उनमें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम है. ईटी की रिपोर्ट में मुताबिक कंपनी के कुल रेवेन्यू में योगदान देने वाले ये शीर्ष तीन राज्य हैं. इस रीटेल स्टोर ने खुद के ब्रांड भी लॉन्च किए हैं. जनरल मर्चेंडाइज और FMCG में खुद के ब्रांडों की हिस्सेदारी बढ़ाने के अलावा इसने अपैरल में भी इससे ज्यादा बिक्री हासिल की है.
यह भी पढ़ें: ब्लॉक डील से Greaves Cotton का शेयर बना रॉकेट, एक दिन में 15% से ज्यादा उछला
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट का राजस्व FY22 में ₹5,588 करोड़ था, वहीं FY24 में यह 8,911 करोड़ तक पहुंच गया, इसके CAGR में 26% का इजाफा देखने को मिला है. इसी तरह वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट 51% CAGR बढ़कर ₹462 करोड़ हो गया. जबकि इसकी वित्त वर्ष के लिए एबिटा मार्जिन 14% रहा, जबकि ROCE 71% रहा.