वोडाफोन-आइडिया ने 4.5 करोड़ में इस कंपनी में हिस्सेदारी बेचने का किया ऐलान, उछले शेयर
कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने भारती एयरटेल लिमिटेड के साथ ज्वाइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड में मौजूद अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इस खबर के बाद से वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 7 जनवरी को उछाल देखने को मिला.
कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने भारती एयरटेल लिमिटेड के साथ ज्वाइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड में मौजूद अपनी पूरी 50% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. कंपनी अपनी ये हिस्सेदारी iBUS नेटवर्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को 4.5 करोड़ में बेचेगी. यह डील 30 व्यावसायिक दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी ने यह जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी.
वोडाफोन आइडिया ने फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड में कंपनी की पूरी शेयरधारिता यानी 50% हिस्सा iBUS नेटवर्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बेचने के लिए समझौता किया है. इस डील के फाइनल होते ही वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के ज्वाइंट स्वामित्व वाला वेंचर फायरफ्लाई इसका हिस्सा नहीं रह जाएगा.
वोडाफोन आइडिया के उछले शेयर
कंपनी के इस ऐलान के बाद से वोडाफोन आइडिया के शेयरों में मंगलवार को डेढ़ फीसद से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. वोडाफोन आइडिया के शेयर आज 2 फीसदी चढ़कर अपने इंट्रा डे हाई 8.10 रुपये पर पहुंच गए, जबकि यह सुबह 7.86 रुपये पर खुला था.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी अब 10 रुपये में देंगे एनर्जी का डोज, कैंपा कोला के बाद लाए RasKik ग्लूको ड्रिंक
मिला GST नोटिस
एक अलग फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि कंपनी को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 74 के तहत एक जीएसटी नोटिस मिला है, जो संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, पटना-1 की ओर से भेजा गया है. इस आदेश में 2.94 करोड़ रुपये के जुर्माने की पुष्टि की गई है. साथ ही टैक्स और लागू ब्याज की मांग की गई है, जिसमें अतिरिक्त इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने और कर का कम भुगतान करने के आरोपों का हवाला दिया गया है. हालांकि कंपनी इस आदेश से सहमत नहीं है. कंपनी जल्द ही इसका जवाब देगी.