Vodafone Idea को बड़ी राहत! बैंक गारंटी जमा करने से मिली छूट, फोकस में रहेंगे शेयर

वोडाफोन आइडिया को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है, दूरसंचार विभाग ने कंपनी की बैंक गारंटी माफ कर दी है. इसका मतलब वोडाफोन आइडिया को आर्थिक राहत मिलेगी और वह 4G और 5G में निवेश बढ़ा पाएगा. साथ ही इसके शेयर्स पर नजर बनाए रख सकते हैं.

सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामियों के लिए बैंक गारंटी की जरूरत को खत्म कर दिया है. Image Credit: Getty Images Editorial

Vodafone Idea Limited Share: कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने शनिवार, 28 दिसंबर को बताया कि उसे दूरसंचार विभाग (DoT) से बैंक गारंटी माफ करने के संबंध में पत्र मिल चुका है. यह कदम कंपनी के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जो आर्थिक संकट का सामना कर रही है. इसके अलावा Vodafone Group ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले लिया गया 11,650 करोड़ रुपये भारी कर्ज भी चुका दिया है. वोडाफोन आइडिया के लिए राहत भरी खबर इसे सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान फोकस में रख सकती है.

दूरसंचार विभाग ने उन स्पेक्ट्रम नीलामियों के लिए बैंक गारंटी की जरूरत को खत्म कर दिया है, जो रिफॉर्म पैकेज से पहले आयोजित की गई थीं. वोडाफोन आइडिया ने कहा कि इस राहत से भारत में 4G और 5G में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

वोडाफोन आइडिया ने क्या कहा?

कंपनी ने बीएसई को दी गई फाइलिंग में बताया कि इस सुधार से पहले, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) को हर स्पेक्ट्रम किस्त के लिए लगभग 24,800 करोड़ की बैंक गारंटी जमा करनी पड़ती थी, जो किस्त की देय तारीख से 13 महीने पहले जमा करनी होती थी.

दूरसंचार विभाग ने 27 दिसंबर, 2024 को जारी एक पत्र में 2012, 2014, 2015, 2016 और 2021 में आयोजित नीलामियों के लिए वित्तीय बैंक गारंटी जमा करने की आवश्यकता को कुछ शर्तों के साथ समाप्त कर दिया है.

वोडाफोन आइडिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि 2021 के टेलीकॉम रिफॉर्म पैकेज के अनुसार, रिफॉर्म पैकेज के बाद हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कोई बैंक गारंटी आवश्यक नहीं थी, क्योंकि इंडस्ट्री मजबूत हो चुकी थी और बैंक गारंटी की पुरानी प्रथा अब जरूरी नहीं थी

वोडाफोन आइडिया ने यह भी कहा कि दूरसंचार विभाग ने 2012, 2014, 2015, 2016 और 2021 की स्पेक्ट्रम नीलामियों के लिए बैंक गारंटी जमा करने की आवश्यकता समाप्त कर दी है, बशर्ते आवंटन की तारीख से लेकर अगली किस्त की देय तारीख के तीन महीने बाद तक उपयोग किए गए स्पेक्ट्रम की प्रोजेक्टेड वैल्यू, टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा किए गए पेमेंट के NPV (नेट प्रेजेंट वैल्यू) से कम हो.

फोकस में रहेंगे वोडाफोन आइडिया के शेयर

वोडाफोन आइडिया के लिए इस राहत भरी खबर के बाद इसके शेयर्स कल यानी सोमवार की ट्रेडिंग के दौरान फोकस में रह सकते हैं. बीते शुक्रवार मामूली गिरावट के साथ वोडाफोन आइडिया के शेयर्स बंद हुए. यह 7.41 रुपये पर बंद हुए हैं. कंपनी का मार्केट कैप 11,649 करोड़ रुपये हैं. बता दें कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में वोडाफोन ग्रुप के 22.56 फीसदी हिस्सेदारी है, आदित्य बिरला ग्रुप की 14.76 फीसदी हिस्सेदारी है और सरकार की इसमें 23.15 फीसदी हिस्सेदारी है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.