क्या वोडाफोन आइडिया के आने वाले हैं अच्छे दिन? कुमार मंगलम बिड़ला ने दिए ये बड़े संकेत

वोडाफोन आइडिया द्वारा हाल ही में जुटाए गए फंड से वोडाफोन आइडिया को अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर को शुरू करने में मदद मिली है, जिसमें ग्लोबल दूरसंचार कंपनी नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ साझेदारी में 3.6 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना है.

वोडाफोन आइडिया Image Credit: Money 9

वोडाफोन आइडिया इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में कंपनी को ठोस कदम उठाने की सख्त कदम उठा रही है. कंपनी द्वारा हाल ही में जुटाए गए फंड से वोडाफोन आइडिया को अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर को शुरू करने में मदद मिली है, जिसमें ग्लोबल दूरसंचार कंपनी नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ साझेदारी में 3.6 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना है.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहीं ये बातें

इसी बीच इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में बोलते हुए वोडाफोन आइडिया के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने 15 अक्टूबर को कहा कि कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी के लिए फंडरेज से कैपेक्स साइकल को फिर से शुरू करने में मदद मिली है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की VI का फॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफर (एफपीओ) भारत में सबसे बड़ा ऑफर था. कंपनी को 90,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं.

फंड जुटाने से कंपनी को अपने कैपेक्स साइकल को शुरू करने में मदद मिली है. बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन आइडिया ने पहले ही तीन कंपनी जिसमें नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग शामिल है, उसके साथ 3.6 बिलियन डॉलर के डील के पहले चरण की घोषणा कर दी है. बिड़ला ने कहा कि वे वीआई में 4 जी, आईओटी, एआई और क्लाउड जैसी टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत के छोटे बिजनेस में डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देकर ज्यादा समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है.

क्या होता है capex cycle ?

कैपेक्स चक्र वह समय अवधि है जब कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने या बनाए रखने के लिए अपने पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) को बढ़ाती हैं. कैपेक्स को बढ़ाने मात्र से कंपनी के लिए फंड रेज से कैपेक्स साइकल को फिर से शुरू करने में मदद मिलती है.

शेयर की कीमत

वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत आज 0% बढ़कर ₹ 9.1 पर पहुंच गई. निफ्टी में -0.24%और सेंसेक्स में -0.29% की गिरावट रही. जुलाई तिमाही में कंपनी में 0.00% प्रमोटर होल्डिंग, 0.69% एमएफ होल्डिंग, तथा 12.78% एफआईआई होल्डिंग है. अप्रैल में एमएफ की हिस्सेदारी 0.43% से बढ़कर जुलाई तिमाही में 0.69% हो गई.

रतन टाटा के निधन पर जताया था शोक

कुमार मंगलम बिड़ला ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे अपने लिए “व्यक्तिगत क्षति” बताया था. बिड़ला ने समाज के प्रति टाटा के योगदान की सराहना की थी. साथ ही कहा कि उनकी सबसे बड़ी विरासत इस इंडस्ट्री से कहीं आगे तक जाती है. वे एक मानवतावादी और परोपकारी व्यक्ति के रूप में याद किए जाएंगे.