Voler Car का आएगा आईपीओ, दक्षिण भारत में करेगी विस्तार; जानें क्या करती है काम
कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी और तब से ही यह मुख्य रूप से एंप्लॉय ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज (ETS) के काम में जुटी हुई है. अगले कुछ दिनों में कंपनी सेबी के पास DRHP भी फाइल करने वाली है. कंपनी की योजना आईपीओ लाने की है.
Voler Car IPO and Business: भारत में कामगारों की संख्या काफी ज्यादा है. यानी यहां पर बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं. हर रोज वह अपने घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतने बड़े स्तर पर काम करने वाले लोगों को ऑफिस से घर आने और घर से ऑफिस ले जाने में कितनी दिक्कत होती होगी. हर रोज ऑटो, मेट्रो और कैब सर्विस का इस्तेमाल करना पड़ता होगा. लेकिन पिछले कुछ सालों से ये काम करने की जिम्मेदारी एक कंपनी ने उठाई है. भारत के 9 बड़े शहरों में पिछले 15 साल से ये काम
कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी और तब से ही यह मुख्य रूप से एंप्लॉय ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज (ETS) के काम में जुटी हुई है. अगले कुछ दिनों में कंपनी सेबी के पास DRHP भी फाइल करने वाली है. कंपनी की योजना आईपीओ लाने की है.
क्या करती है Voler Car?
कंपनी, मल्टीनेशनल कंपनी (MNCs) और अपने कॉरपोरेट क्लाइंट्स के कर्मचारियों को ट्रांसपोर्टेशन की सर्विस देने का काम करती है. यानी Voler Car Limited, सभी आईटी, एमएनसी में काम करने वाले कर्मचारियों को ऑफिस से उनके घर ड्रॉप और घर से ऑफिस तक ड्रॉप करने की सुविधा प्रदान करती है. ये एक कर्जमुक्त कंपनी है जो एसेट लाइट मॉडल पर काम करती है. भविष्य की योजनाओं पर Voler Car के होल टाइम डायरेक्टर विकास परसरामपुरिया ने Money9live से विस्तार से बात की.
महीने में करीब 70 हजार कर्मचारियों को मिलती है सर्विस
विकास ने बताया कि कंपनी की शुरुआत 2010 में एक यूनिक बिजनेस मॉडल के साथ हुई. जमुना ट्रेवल्स के नाम से शुरू हुई इस कंपनी में हमने उसी वक्त कर्मचारियों के ट्रांसपोर्टेशन का काम शुरू किया था. यानी हम सभी बड़ी आईटी और आईटीईएस कंपनियों के लिए उनके एम्प्लॉई को उनके ऑफिस से घर और घर से ऑफिस लेकर जाते हैं. उन्होंने बताया कि ये ऑपरेशन काफी बड़े स्तर पर होता है जहां हम हर महीने करीब 70,000 कर्मचारियों को सर्विस देते हैं. मुख्य रूप से ये पिकअप और ड्रॉप की सर्विस है लेकिन हमने इसे टेक्नोलॉजी ड्रिवन बनाया है. हम एआई बेस्ड रूटिंग करते हैं और डिमांड फोरकास्टिंग करते हैं.
कितने शहरों में सर्विस देती है Voler Car?
Voler Car की मौजूदगी भारत के कुल 9 शहरों में है. इसमें कोलकाता, दिल्ली, पुणे, मुंबई, भुवनेश्वर, लखनऊ, अहमदाबाद जैसे दूसरे शहर भी शामिल हैं. विकास का कहना है कि वह कंपनी के सर्विस का विस्तार दूसरे शहरों में भी करने वाले हैं. उन्होंने कहा, हम मेजर एक्पेंशन दक्षिण भारत में करने वाले हैं. दक्षिण भारत में बड़ी आईटी कंपनियां है जो हमारी कंपनी के ग्रोथ के लिए काफी अहम है. इसमें हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहर शामिल हैं. इससे इतर उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी Wipro, TCS, Flipkart और PwC जैसी कंपनियों को को वह सर्विस देते हैं.
बाकी शहरों में होगा विस्तार
मनी9लाइव के सवाल पर कि कंपनी दक्षिण भारत में अपना विस्तार कब करेगी, क्योंकि आईटी कंपनियों का सबसे बड़ा मार्केट वही है. विकास ने जवाब दिया कि हम भविष्य को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दे सकते हैं, लेकिन हमने कुछ कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए हैं. आने वाले 2 महीने में ऑपरेशन शुरू हो सकते हैं.
IPO लाने की भी तैयारी
बातचीत के दौरान, विकास ने अपनी कंपनी को पब्लिक करने का विचार भी साझा किया. उन्होंने कहा, हम अपनी कंपनी को लिमिटेड कंपनी बना कर आईपीओ के तरफ लेकर जाने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ दिनों में DRHP भी फाइल करने वाले हैं.
क्या है Voler Car में खास?
कंपनी के मुताबिक, वह अपने सभी फ्लीट्स को लाइव ट्रैक करती है. साथ ही उनका कस्टमर सपोर्ट 24×7 खुला हुआ होता है. वहीं फ्लीट की बात करें तो कंपनी के पास लग्जरी से लेकर सेडान और SUVs तक, सभी तरह की गाड़ियां जो क्लाइंट के बजट और जरूरत को मैच करे, वह सब मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर– Money9live पर शेयर संबंधित महज जानकारी दी गई है. ऐसे में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.