Volvo करेगी 800 कर्मचारियों की छंटनी, अब नौकरियों पर भी मंडरा रहा ट्रंप टैरिफ का खतरा
स्वीडन की कंपनी वोल्वो ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है. दरअसल, वोल्वो ग्रुप ने अमेरिका में काम कर रहे अपने करीब 800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है. यह छंटनी अगले तीन महीनों में अमेरिका के तीन प्लांट्स में की जाएगी.

Layoffs in Volvo Group: पूरी दुनिया में ले ऑफ का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में स्वीडन की कंपनी वोल्वो ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है. दरअसल, वोल्वो ग्रुप ने अमेरिका में काम कर रहे अपने करीब 800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है. यह छंटनी अगले तीन महीनों में अमेरिका के तीन प्लांट्स में की जाएगी. इसकी वजह बाजार में अनिश्चितता और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति बताई जा रही है.
कंपनी ने क्या कहा?
वोल्वो ग्रुप नॉर्थ अमेरिका ने एक बयान में बताया कि कंपनी पेंसिल्वेनिया के मैकुंगी में स्थित मैक ट्रस्ट साइट और वर्जीनिया के डबलिन व मैरीलैंड के हेगर्सटाउन में मौजूद दो अन्य फैसिलिटीज से 550 से 800 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि उन्हें यह फैसला भारी मन से लेना पड़ा क्योंकि बाजार की स्थिति खराब है. ट्रकों की मांग में कमी आई है. वोल्वो ग्रुप का कहना है कि उत्पादन को कम होती मांग के अनुसार ढालना जरूरी है. इसलिए छंटनी करना मजबूरी बन गया है.
ये भी पढ़े: अलीगढ़ के इन 5 अरबपतियों का दुनिया में डंका; एक के साउंड बॉक्स का ठेले से लेकर 5-स्टार होटल तक यूज
ट्रकों के ऑर्डर में लगातार गिरावट
कंपनी ने बताया कि भारी-भरकम ट्रकों के ऑर्डर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसके पीछे कई वजहें हैं. इनमें मालभाड़े की दरों को लेकर अनिश्चितता, मांग में कमी, आने वाले नियमों में बदलाव की आशंका और टैरिफ का असर शामिल है. डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा कई देशों से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ लगाए गए हैं. इससे सामान महंगा हो गया है. कारोबारियों और ग्राहकों दोनों को ही भविष्य की चिंता सताने लगी है.
नॉर्थ अमेरिका में इतने कर्मचारी करते है काम
वोल्वो ग्रुप के अनुसार, कंपनी के नॉर्थ अमेरिका में लगभग 20,000 कर्मचारी हैं. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए कुछ बदलाव करना जरूरी है. इससे कंपनी नुकसान से बच सकें. कुल मिलाकर, यह छंटनी उस संकट का हिस्सा है जो अमेरिकी ऑटो इंडस्ट्री इस समय टैरिफ और बाजार की अनिश्चितता के कारण झेल रही है.
ये भी पढ़े: अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज
Latest Stories

बिक सकती है BluSmart, 850 करोड़ रुपये में होगा सौदा! ये कंपनी बनेगी नई मालिक

दस साल में बिटकॉइन ₹8 करोड़ और 10 ग्राम सोना 8.8 लाख- इस दिग्गज ने फिर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्यों होगा ऐसा

गोल्ड पर आया ये लेटर उड़ा देगा होश; डिप्रेशन, मंदी और कीमतों का तैयार हो रहा जाल, जानें कैसे
