Waaree Energies के मालिक हर दिन ‘कमा’ रहे 983 करोड़! जानें आपको क्‍या मिला

सोलर एनर्जी कंपनी Waaree Energies के शेयर 28 अक्‍टूबर को मार्केट में लिस्‍ट हुए थे, तब से इसके शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली. जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप बढ़ा, साथ ही इसके मालिक की कमाई भी बढ़ गई. लिस्टिंग के बाद उनकी आय में कितना इजाफा हुआ और हर दिन कितनी कर रहे कमाई आइए जानते हैं.

waaree energies के मालिक की कमाई Image Credit: money9

सोलर एनर्जी इंडस्‍ट्री की दिग्‍गज कंपनी Waaree Energies अपने आईपीओ के बाद से लगातार सुर्खियों में है. 28 अक्‍टूबर को मार्केट में हुई धमाकेदार लिस्टिंग के बाद से यह शेयर लगातार सात सेशन तक अपने हाई पर रहा है. मार्केट में उतार-चढ़ाव के चलते वर्तमान में भले ही वारी एनर्जीज के शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन आईपीओ के बाद से कंपनी के मार्केट कैप में जबरदस्‍त उछाल आया है. इसका फायदा Waaree Energies के मालिक हितेश दोशी समेत इंवेस्‍टर्स को भी मिल रहा है.

कब लिस्‍ट हुआ था IPO?

Waaree Energies का आईपीओ 21 अक्टूबर, 2024 को खुला था, जो 23 अक्टूबर को बंद हुआ था. जबकि इसका अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को हुआ था. इसके शेयरों की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई दोनों पर हुई थी. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया था.

कितना बढ़ा मार्केट कैप?

28 फरवरी को एनएसई पर वारी एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग इसके प्राइस बैंड 1,503 रुपये के मुकाबले 66.33 प्रतिशत ज्‍यादा के प्रीमियम यानी 2,500 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे. तब से शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिला है. जिसकी वजह से बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,03,779.62 करोड़ रुपये हो गया था. लिस्टिंग के दिन, कंपनी का मार्केट कैप 67,866.35 करोड़ रुपये था. बाद में इसके मार्केट कैप में और इजाफा हुआ. 19 नवंबर 2024 तक इसका मार्केट कैप बढ़कर 89503 करोड़ रुपये हो गया है.

लिस्टिंग के बाद कितनी बढ़ी कमाई?

वारी एनर्जीज को शेयरों की लिस्टिंग से बंपर फायदा हुआ. इसके मार्केट कैप में हुए इजाफे से कंपनी से जुड़े लोगों को फायदा हुआ है. चूंकि लिस्टिंग के दिन यानी 28 अक्‍टूबर को कंपनी का मार्केट कैप 67,866.35 करोड़ रुपये था और 19 नवंबर को इसका मार्केट कैप 8900 करोड़ से ज्‍यादा है, ऐसे में लिस्टिंग के बाद से हर रोज कमाई 983.5 करोड़ रुपये हो रही है, जिसका फायदा कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्‍डर्स को मिल रहा है.

निवेशकों को कितना हुआ फायदा?

वारी एनर्जीज के शेयर बीएसई पर 2,550 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे, जबकि प्राइस बैंड 1,503 रुपये था. लिहाजा निवेशकों को एक शेयर पर 69.66 प्रतिशत का फायदा हुआ. वहीं एनएसई पर वारी के शेयर 66.33 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए थे, जिससे निवेशकों को बेहतर मुनाफा हुआ.