Waaree Energies को बड़ा झटका, 90 दिन में डूब गए 32 हजार करोड़ रुपये; आखिर क्या है वजह?

पिछले साल कई कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट में एंट्री की थी. उनमें से वारी एनर्जीज का नाम शायद सभी लोगों को याद होगा जो भी स्टॉक मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं. कंपनी ने अपने निवेशकों को खूब मुनाफा दिया था. लेकिन अचानक से कंपनी के शेयरों में गिरावट आने लगी है. जानें आखिर किन वजहों से गिरने लगा शेयर का भाव.

वारी एनर्जी का मार्केट कैप 32 फीसदी हुआ कम Image Credit: @Freepik

Waaree Energies Market Cap Shrinks by 32 Percent: पिछले साल कई कंपनियों ने IPO के जरिये अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. उनमें से एक कंपनी Waaree Energies भी है. वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर, 2024 को पब्लिक के लिए खुला और 23 अक्टूबर को बंद हो गया था. कुछ दिन बाद, जब कंपनी की लिस्टिंग NSE, BSE पर हुई, उसने निवेशकों का जमकर मुनाफा कराया था.

IPO और उसके बाद का दौर

Waaree Energies की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस (1,503 रुपये) से तकरीबन 69.66 फीसदी के प्रीमियम (2,550 रुपये) पर हुई थी. उसके बाद से ही कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी के शेयर ने 52 वीक हाई में 3,743 रुपये का स्तर को छुआ था. उस दौर में कंपनी का मार्केट कैप भी तेजी उछल कर 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया था. लेकिन उसके बाद से ही शेयर बाजार में कंपनी के बुरे दिन शुरू हो गए.

शेयर ने किए थे रिकवरी

7 नवंबर, 2024 के बाद कंपनी के शेयर में अचानक गिरावट आने लगी. 27 नवंबर तक तकरीबन 1000 रुपये की गिरावट के साथ शेयर 2600 रुपये के स्तर पर कारोबार करने लगे थे. लेकिन उसके बाद, कंपनी के शेयरों में रिकवरी दिखी और 12 दिसंबर तक वह बढ़कर 3235 रुपये पर आ गया थे. लेकिन ये लंबे समय तक नहीं चला, 12 दिसंबर के बाद से वारी एनर्जीज के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. 

3 महीने में 32 फीसदी कम हुआ मार्केट कैप

आलम ये है कि आज, 24 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 2241.70 रुपये पर आ गए हैं. यानी कंपनी के शेयरों का भाव उच्चतम स्तर (3,743 रुपये) से 40 फीसदी गिर गया है. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी उच्चतम स्तर जो कि 1 लाख करोड़ था, से घटकर 67,341 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है. यानी नवंबर से अबतक, वारी एनर्जी के मार्केट कैप में 32,659 करोड़ रुपये (तकरीबन 32 फीसदी) की गिरावट आई है.

आज क्या है शेयर का हाल?

शुक्रवार, 24 जनवरी को कंपनी के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए थे. वारी एनर्जीज के शेयर 4.34 फीसदी की गिरावट के साथ 2,241.70 रुपये पर बंद हुए. इस कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 101.70 रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं हफ्ते भर की बात करें तो कंपनी के शेयर का ग्राफ 16.23 फीसदी का नुकसान दिखाता है. यानी इस अवधि में वारी एनर्जीज के निवेशकों को 431 रुपये का नुकसान हुआ है.

अचानक से इसके शेयर में गिरावट आने लगी

अब सवाल उठता है एक समय में कंपनी के प्रमोटर से लेकर निवेशकों तक को फायदा पहुंचाने वाले इस कंपनी के शेयर में अचानक ये गिरावट क्यों आ रही है. इसका एक कारण, दूसरे लॉक इन पीरियड का खत्म होना है. यानी कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 92 एंकर निवेशकों को 1,503 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 84.96 लाख शेयर आवंटित किए थे. अब उस वह पीरियड खत्म हो गया है यानी अब एंकर निवेशक उन्हें आवंटित किए गए शेयरों को बेचने के लिए आजाद हैं. 

दरअसल, एंकर निवेशकों को आवंटित किए गए 50 फीसदी शेयर 90 दिनों के लिए लॉक किए जाते हैं वहीं बाकी के 50 फीसदी शेयर 30 दिनों के लिए लॉक किए जाते हैं. जब यह पीरियड समाप्त होती है, तब एंकर निवेशक बड़े स्तर पर अपने शेयर को बेचते हैं जिसका सीधा असर कंपनी के शेयर पर पड़ता है.