बाजार के रुख के विपरीत Waaree Energies में 12.63% का उछाल, सेंसेक्स 553 और निफ्टी 135 अंक गिरकर बंद

अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. महीने के आखिरी दिन दिवाली जैसा त्योहार होने के बावजूद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. पूरे महीने में सेंसेक्स में जहां 5.83% की गिरावट आई है. वहीं, निफ्टी में इस दौरान 6.10% की गिरावट आई है.

एफआईआई तुम कब आओगे Image Credit: Wong Yu Liang/Moment/Getty Images

गुरुवार को सेंसेक्स 0.69% की गिरावट के साथ 79,389.06 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को यह 79,942.18 अंक पर बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स 80,044.95 पर खुला और आज का डे हाई 80,044.95 अंक रहा, जबकि लो 79,287.93 अंक पर रहा. इसी तरह निफ्टी 0.56% की गिरावट के साथ 24,205.35 पर बंद हुआ. निफ्टी का डे हाई 24,372.45 अंक रहा, जबकि लो 24,172.60 रहा.

बाजार के रुख के विपरीत इसी महीने बाजार में लिस्ट हुई कंपनी वारी एनर्जीज का शेयर धमाकेदार परफॉर्म कर रहा है. गुरुवार को भी वारी एनर्जीज के शेयर की प्राइस में 12.63% का उछाल आया. 308.30 अंक उछलकर शेयर प्राइस 2,749 रुपये पर रही. 28 अक्टूबर को लिस्टिंग के बाद से 17.57% का उछाल आ चुका है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल

सेंसेक्स में गुरुवार को 30 में से 25 स्टॉक रेड मार्क में बंद हुए. बाजार और इंडेक्स के विपरीत गुरुवार को एलएंडटी 6.38% के उछाल के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा. इसके अलावा पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक भी हरे निशान में बंद हुए. टेक महिंद्रा 4.54% की गिरावट के साथ सेंसेक्स का टॉप लूजर स्टॉक रहा.

सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा हाल

सेक्टोरल इंडेक्स में गुरुवार को 12 इंडेक्स गिरावट में बंद हुए. बाजार के रुख के विपरीत निफ्टी मीडिया में 1.82% का उछाल आया. इसके साथ ही निफ्टी फार्मा और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा की तेजी देखी गई. वहीं, सबसे ज्यादा 3.03% की गिरावट निफ्टी आईटी में देखने को मिली. इसके अलावा

इंडेक्सक्लोजिंग% में बदलावओपनहाईलो
निफ्टी बैंक51,475.35-0.6451,649.4552,005.6051,318.10
निफ्टी ऑटो23,514.70-0.3423,606.6523,625.3023,401.85
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,886.55-0.6323,966.8524,058.0523,804.80
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5025,963.85-0.7526,107.1526,182.0525,854.65
निफ्टी एफएमसीजी59,203.00-0.9159,773.6059,882.3558,983.75
निफ्टी आईटी40,407.55-3.0341,501.9541,501.9540,191.95
निफ्टी मीडिया2,019.001.821,985.652,024.851,980.30
निफ्टी मेटल9,326.85-0.179,338.959,365.609,279.45
निफ्टी फार्मा22,735.551.6122,639.8022,781.1022,550.50
निफ्टी पीएसयू बैंक6,725.35-0.246,720.956,794.956,676.55
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,220.45-0.6825,314.3525,515.2025,162.95
निफ्टी रियल्टी999.55-0.151,001.001,007.20990.9
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,428.301.5514,365.9514,458.3514,306.35
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स39,218.00-0.9539,558.1539,623.6039,041.70
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,347.10-0.1711,361.5011,409.5011,288.20
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर42,759.601.7641,962.2542,816.7041,952.20

क्या है एक्सपर्ट की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने बाजार के रुख को लेकर कहा कि इस दिवाली बाजार में आतिशबाजी देखने की संभावना नहीं है. अक्टूबर में भारतीय बाजार का प्रदर्शन खराब रहा है, निफ्टी में 6% की गिरावट आई है, जबकि अमेरिका और जापान के बाजारों ने सकारात्मक रिटर्न दिया है और चीन और हांगकांग ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है. भारत का खराब प्रदर्शन असल में ऊंचे मूल्यांकन, निरंतर एफआईआई की बिक्री और धीमी आय वृद्धि की चिंताओं के चलते है.