क्‍या करता है BlackBuck, जिसका Zinka logistics से है डायरेक्‍ट कनेक्‍शन

ट्रक ऑपरेटरों के लिए डिजिटल सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Zinka logistics Solution जल्‍द ही अपना आईपीओ लॉन्‍च करने वाली है. 13 नवंबर से इसमें बोली लगा सकेंगे, इसमें दांव लगाने से पहले यहां चेक करें क्‍या करती है कंपनी.

Zinka logistics Solution IPO इस तारीख को होगा लॉन्‍च Image Credit: money9

Zinka logistics Solution ट्रक ऑपरेटरों के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में से एक है. कंपनी जल्‍द ही अपना आईपीओ लॉन्‍च करने वाली है. 13 नवंबर को यह सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल जाएगा, जो 18 नवंबर को बंद होगा. कंपनी का मकसद आईपीओ के जरिए 1,115 करोड़ रुपये जुटाना है. ऐसे में अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो पहले कंपनी के बारे में अच्‍छे से जान लीजिए. आज हम आपको कंपनी क्‍या करती है और इसकी वित्‍तीय स्थिति कैसी है इन्‍हीं के बारे में बताएंगे.

क्‍या करती है कंपनी?

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड (Zinka logistics Solution ltd.) की स्थापना अप्रैल 2015 में हुई थी. यह ट्रक ऑपरेटरों के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में से एक है, जो ट्रक ड्राइवरों को ब्लैकबक नामक ऐप के जरिए ऑनलाइन सर्विसेस मुहैया कराता है. यह प्‍लेटफॉर्म ट्रक ड्राइवरों को भुगतान, वाहन ट्रैकिंग, माल ढुलाई के लिए बाज़ार और उनके काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए फाइनेंस विकल्प जैसी सेवाएं देता है.

कितने ट्रक ऑपरेटरों ने किया प्‍लेटफॉर्म का यूज?

जिंका लॉजिस्टिक्स की ओर से दाखिल आरएचपी रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में इसके ब्लैकबक ऐप का उपयोग करने वाले ट्रक ऑपरेटरों की संख्‍या 963,345 थी, जो देश के सभी ट्रक ऑपरेटरों का करीब 27.52% है.

ट्रक ऑपरेटरों को मिलती हैं ये सुविधाएं

  • ट्रक ऑपरेटर ब्लैकबक के जरिए टोल और फ्यूल लेनदेन को मैनेज कर सकते हैं, जिससे खर्च नियंत्रित होता है और चोरी का डर भी कम होता है.
  • ऑपरेटर टेलीमैटिक्स का उपयोग करके अपने बेड़े और ड्राइवरों की निगरानी कर सकते हैं. इससे ट्रक की ट्रैकिंग कर सकते हैं और ईंधन उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑपरेटरों को खाली ट्रक क्षमताओं को भरने और लोड प्राइसिंग को तय करने में मदद करता है.
  • जिंका कॉमर्शियल वाहनों के लिए फाइनेंस की सुविधा देता है, जिससे ऑपरेटर नए ट्रक खरीदकर अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं.

कैसी है वित्‍तीय स्थिति?

कंपनी ने FY24 में ₹167 करोड़ तक अपने घाटे को कम कर लिया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष ₹236.8 करोड़ था. जून 2024 में कंपनी ने ₹32.4 करोड़ का लाभ दर्ज किया है.

कब होगी लिस्टिंग?

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन का आईपीओ 13 नवंबर से 18 नवंबर तक सब्‍सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 21 नवंबर को एनएसई और बीएसई दोनों प्‍लेटफॉर्मों पर होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹259 से ₹273 प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में 2.01 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू है, जिसकी कीमत ₹550 करोड़ है. साथ ही 2.07 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है, जिसकी कुल कीमत ₹564.72 करोड़ है.