गाजियाबाद की इस छोटी सी कंपनी ने हिला दिया शेयर बाजार, बड़े-बड़े दिग्गज हैरान
NACDAC Infrastructure का आईपीओ ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा है, इसका जीएमपी डबल से भी ज्यादा रिटर्न देने के संकेत दिखा रहा है. लेकिन इस कंपनी में ऐसा क्या है, ये किन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, चलिए आपको सब कुछ बताते हैं...
गाजियाबाद की एक छोटी सी कंपनी जिसकी IPO बाजार में खूब चर्चा है, क्योंकि आईपीओ का सब्सक्रिप्शन जबरदस्त रहा और ग्रे मार्केट में ये तहलका मचा रही है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 10 करोड़ जुटाना चाहती है जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. आईपीओ 19 दिसंबर को बंद हो चुका है और कंपनी 24 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होने के लिए तैयार है. इस IPO को 2,209.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. यहां बात NACDAC Infrastructure Limited की हो रही है. लेकिन इस कंपनी में ऐसा क्या है, इसका ताजा जीएमपी कितना है, कौन से प्रोजेक्ट्स पर ये काम कर रही है, क्या करती है और फाइनेंसेस क्या हैं. चलिए सब जानते हैं.
क्या करती है कंपनी?
NACDAC Infrastructure Limited गाजियाबाद की एक छोटी सी कंपनी है जो पहले Uma Infratech Private Limited के नाम से जानी जाती थी. जून 2012 में से नए नाम के साथ ये कंपनी शुरू हुई और बाद में इसे एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया है. यह कंपनी मुख्य रूप से सिविल कंस्ट्रक्शन में माहिर है और रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और संस्थागत इमारतों का निर्माण करती है.
इसके साथ ही यह प्रोजेक्ट्स का मैनेजमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी सर्विस भी देती है. कंपनी का फोकस मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स, स्टील स्ट्रक्चर वर्क्स, पुल, और लो टेंशन और हाई टेंशन बिजली के काम जैसे सिविल और स्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट्स पर है.
किन प्रोजेक्ट्स पर काम रही कंपनी?
कंपनी ने अब तक कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जैसे हरिद्वार में गवर्नमेंट ITI संस्थानों का रेनोवेशन और अपग्रेडेशन, साथ ही CRL डिस्प्ले हॉल का निर्माण. वर्तमान में, NACDAC Infrastructure कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिनमें:
- उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए रामनगर बस टर्मिनल और वर्कशॉप बिल्डिंग का निर्माण
- दिल्ली एयरपोर्ट-II का सबकॉन्ट्रैक्ट का काम
- अमृत भारत स्कीम के तहत रुड़की आरके स्टेशन का अपग्रेडेशन
- हर्रावाला रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन
- नैनीताल के हल्द्वानी में RTO कार्यालय और ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण शामिल है.
कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. वित्त वर्ष 2023 से 2024 के बीच कंपनी की इनकम में 209.49% की वृद्धि हुई है, जबकि प्रॉफिट (PAT) 464.38% बढ़ा है. इस वित्तीय सफलता और डायवर्सिफाइड प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो के साथ, NACDAC Infrastructure Limited ने अपने क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाई है और इसका IPO निवेशकों के लिए एक अवसर बन गया है.
यह भी पढ़े: बिना टेंशन और तेजी से खरीद सकेंगे स्टॉक्स, जानें क्या है एल्गो ट्रेडिंग?
NACDAC Infrastructure IPO GMP
20 दिसंबर को NACDAC Infrastructure SME IPO का GMP 50 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 85 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. इसका मतलब यह आपको 142.86% का प्रॉफिट दे सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.