
कुणाल कामरा की YouTube से कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप!
स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपमानजनक शब्द कहे जाने के बाद यूट्यूबर कुणाल कामरा पर Fir दर्ज हुई है. कुणाल कामरा पर किस बात को लेकर Fir दर्ज हुई है? इस समय क्यों कुणाल ट्रेंड कर रहे हैं? इसी पूरे मामले की जानकारी जानने के लिए देखें ये वीडियो….
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ उनके हालिया यूट्यूब वीडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई और कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कॉमेडियन से दो दिनों के भीतर माफी मांगने की भी मांग की और चेतावनी दी कि अगर कामरा ने आदेश का पालन नहीं किया तो उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी.