क्रिप्टो करेंसी के लिए कब देनी पड़ती है गैस फीस, जान लें ट्रांजेक्शन के नियम
Cryptocurrency Gas Fee: गैस चार्ज के कॉन्सेप्ट को एथेरियम ब्लॉकचेन को बनाए रखने और सुरक्षित रखने वाले वेलिडेटर के लिए पारिश्रमिक के रूप में पेश किया गया था. गैस फीस के कैलकुलेशन में मुख्य रूप से दो कॉम्पोनेंट शामिल होते हैं.
Cryptocurrency Gas Fee: क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजेक्शन के समय एक फीस लगती है, जिसे चुकाए बिना आप लेन-देन नहीं कर सकते हैं. क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजेक्शन पर लगने वाले इस शुल्क को गैस फीस के नाम से जाना जाता है. यह फीस एक तरह से नेटवर्क इस्तेमाल के लिए लिया जाना वाला शुल्क है. क्योंकि नेटवर्क के बिना क्रिप्टो करेंसी का ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता है. यह फीस घटती-बढ़ती रहती है. इसके पीछे भी एक अहम फैक्टर है. चलिए समझ लेते हैं कि गैस फीस क्या है और क्यों इसे चुकाना पड़ता है.
क्या है गैस फीस?
गैस फीस एथेरियम ब्लॉकचेन का एक अभिन्न अंग हैं. गैस फीस एथेरियम ब्लॉकचेन पर ट्रांजेक्शन की लागत है, जिसका पेमेंट ईथर (ETH) या उसके फ्रैक्शन gwei में किया जाता है. यह फीस नेटवर्क पर ऑपरेशन एग्जीक्यूट करने के लिए लगता है. ये ऑपरेशन आसान ट्रांजेक्शन से लेकर (एक एड्रेस से दूसरे एड्रेस पर ईथर (ETH) भेजना) स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के साथ अधिक जटिल इंटरैक्शन तक हो सकते हैं.
गैस चार्ज के कॉन्सेप्ट को एथेरियम ब्लॉकचेन को बनाए रखने और सुरक्षित रखने वाले वेलिडेटर के लिए पारिश्रमिक के रूप में पेश किया गया था, जो नेटवर्क पर ट्रांजेक्शन को वेरिफाई और प्रोसेस करते हैं. उन्हें ये शुल्क मिलते हैं. शुल्क की कीमत क्रिप्टोक्यूरेंसी ईथर के छोटे फ्रैक्शन में होती है, जिसे gwei (10^-9 ETH) के रूप में जाना जाता है.
कैसे कैलकुलेट होती है गैस फीस?
गैस फीस के कैलकुलेशन में मुख्य रूप से दो कॉम्पोनेंट शामिल होते हैं और वो हैं गैस लिमिट और गैस प्राइस. गैस लिमिट वह मैक्सिमम कार्य है, जिसका इस्तेमाल वेलिडेटर किसी स्पेशल ट्रांजेक्शन के लिए करेगा. दूसरी ओर, गैस प्राइस, किए गए कार्य की प्रति यूनिट की कीमत है.
कुछ मामलों में ट्रांजेक्शन में टिप भी शामिल हो सकता है, जिसे गैस प्राइस में जोड़ा जाता है. अधिक टिप संभावित रूप से लेनदेन को गति दे सकती है. इसके विपरीत, अगर कोई यूजर लो गैस लिमिट का अनुमान लगाता है, तो कतार में उसके ट्रांजेक्शन की प्राथमिकता कम होगी. गैस फीस नेटवर्क स्पैमिंग को रोकने में भी मदद करती है. प्रत्येक ट्रांजेक्शन या स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के एग्जीक्यूशन पर एक लागत अटैच करके अनावश्यक लेनदेन के साथ नेटवर्क के ओवरलोड होने से बचाता है.
एथेरियम वर्चुअल मशीन
एथेरियम वर्चुअल मशीन (EVM) एक बड़ा वर्चुअल कंप्यूटर है जो एथेरियम ब्लॉकचेन पर एप्लीकेशन चलाता है. EVM का उपयोग करके कई डिसेंट्रलाइज्ड एप्लीकेशन, क्रिप्टोकरेंसी और टोकन बनाए गए हैं. चूंकि ये एप्लीकेशन एथेरियम ब्लॉकचेन का उपयोग करते हैं, इसलिए उपयोगकर्ताओं को चेन पर लेनदेन करने के लिए gwei में गैस फीस का भुगतान करना पड़ता है.
गैस फीस की लागत
गैस फीस की लागत सप्लाई और डिमांड की डायनामिक से प्रभावित होती है. अगर नेटवर्क पर अधिक ट्रैफिक होता है, तो गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं. दूसरी ओर, अगर बहुत अधिक ट्रैफ़िक नहीं है, तो वे घट सकती हैं. इसलिए, नेटवर्क की भीड़ को समझना और उसके अनुसार ट्रांजेक्शन का समय निर्धारित करना यूजर्स को उनकी गैस लागतों को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद कर सकता है.