इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हुआ गोल्ड, जानें- भारत में कितने में मिल रहा 10 ग्राम सोना
Gold Price: मार्केट में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सोने की सबसे अधिक खपत होती है. इसलिए भारत बड़े पैमाने पर गोल्ड इंपोर्ट करता है. त्योहारों से लेकर शादियों तक में सोने की डिमांड रहती है.
Gold-Silver Price: देश में शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू होने वाला है. इस सीजन में लोग सोने की ज्वैलरी की खरीदारी बड़े पैमाने पर करते हैं. इसलिए देश में गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है. हाल के दिनों में पूरी दुनिया में सोने की मांग में तेजी देखने को मिली है, जिसका असर इसकी कीमतों पर भी नजर आया है. इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि पिछले सप्ताह एक मजबूत रोजगार रिपोर्ट के बाद अमेरिकी डॉलर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.इससे मजबूती मिली कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में कटौती के साथ सावधानी से आगे बढ़ेगा.
इंटरनेशनल बाजार में सोना
03:57 बजे (2057 GMT) तक स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी गिरकर 2,661.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. शुक्रवार को कीमतें एक महीने में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 1.3 फीसदी गिरकर 2,678.60 डॉलर पर बंद हुआ. वहीं, स्पॉट चांदी 2.6 फीसदी गिरकर 29.62 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, प्लैटिनम 1.4 फीसदी गिरकर 950.90 डॉलर पर आ गया और पैलेडियम 0.5 फीसदी गिरकर 943.50 डॉलर पर आ गया.
भारत में गोल्ड का भाव
अगर मंगलवार, 14 जनवरी की बात करें, तो पेटीएम पर 10 ग्राम सोने का भाव 81,165 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कोई भी ग्राहक पेटीएम या अन्य पेमेंट ऐप के जरिए भी गोल्ड की खरीदारी कर सकता है. यह सुविधा उपलब्ध है.
सोमवार को रेट में इजाफा
हालांकि, सोमवार को इंडियन बुलियन ज्वैलर्स (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमतें बढ़ी हैं. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को सोने की कीमतों में 442 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. सोने का भाव 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का भाव 77,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
MCX पर गोल्ड फ्लैट
लगातार तीन हफ्तों तक बढ़त के बाद, सोमवार, 13 जनवरी को MCX पर सोने का भाव फ्लैट ओपन हुआ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी 2025 की समाप्ति के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 78,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, लेकिन जल्द ही तेजी पकड़ ली और 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आ गया, जो शुक्रवार के 78,423 के बंद भाव से सिर्फ़ 23 रुपये प्रति 10 ग्राम कम रहा.